7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 क्विंटल गांजे के साथ 10 तस्कर गिरफ्तार

कार्रवाई. एसटीएफ व बेगूसराय पुलिस ने की छापेमारी ,11 मोबाइल, पर्स व पासबुक बरामद एनएच 31 स्थित जानीपुर के समीप शिवम लाइन होटल में छापेमारी की गयी ट्रकचालक की निशानदेही पर जानीपुर नवटोलिया स्थित एक मकान से गांजा बरामद किया गया बलिया : गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात एसपी आदित्य कुमार के […]

कार्रवाई. एसटीएफ व बेगूसराय पुलिस ने की छापेमारी ,11 मोबाइल, पर्स व पासबुक बरामद

एनएच 31 स्थित जानीपुर के समीप शिवम लाइन होटल में छापेमारी की गयी
ट्रकचालक की निशानदेही पर जानीपुर नवटोलिया स्थित एक मकान से गांजा बरामद किया गया
बलिया : गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर एसटीएफ की मदद से जिला पुलिस ने एनएच 31 स्थित जानीपुर के समीप शिवम लाइन होटल में छापेमारी की. जिसमें ट्रकचालक की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के जानीपुर नवटोलिया स्थित एक पक्का मकान में तहखाना बनाकर रखा बारह क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. जिसकी बाजार में करीब एक करोड़ मूल्य आंकी जा रही है. प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ अंजनी कुमार ने बताया कि गांजा तस्कर अमरजीत यादव का राज्य के पांच जिलों में तस्करी चलता है. जिसमें दरभंगा, बेगूसराय, खगडि़या, मुंगेर आदि शामिल हैं.
सबसे पहले एनएच 31 स्थित शिवम लाइन होटल पर छापेमारी की गयी. जहां ट्रक संख्या टीएन 52 बी 5586 एवं नकद 2 लाख 52 हजार रुपये बरामद किया गया. जिसके बाद ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ में उसकी निशानदेही पर जानीपुर नवटोलिया गांव में स्थित एक पक्के की मकान में बनाये गये तहखाने से गांजे की बरामदगी की गयी. उन्होंने बताया कि तस्कर द्वारा घर के अंदर एक तहखाना बनाकर रखा गया था.
जिसमें गांजे को रखा जाता था. तस्करों के पास से 11 मोबाइल, पर्स व पासबुक सहित एक पिकअप बोलेरो तथा एक बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बरामद हुई. गांजा तस्कर शिवम होटल के संचालक अमरजीत यादव खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार दियारा निवासी है. जिसका मथार, जानीपुर, कुरहा, रहेमपुर सहित कई जगहों पर अपना घर है. जिसकी आड़ में वह गांजे की तस्करी करता है. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तस्कर, खरीदार एवं चालक सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फुल मल्लिक निवासी सुरेश ठाकुर का पुत्र महेश ठाकुर, एतबारी लाल चौपाल के पुत्र दानीलाल चौपाल, खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के छर्रापार्टी निवासी कपिलदेव प्रसाद सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह, खगडि़या मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जंगली मंडल टोला निवासी जगत प्रसाद यादव का पुत्र मिथुन उर्फ तूफानी यादव, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा निवासी बसारत का पुत्र मो दाऊद, खगडि़या जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार दियारा निवासी अशर्फी यादव का पुत्र भीम यादव, डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला निवासी राजकरण सिंह के पुत्र रामलाल सिंह, चालक तमिलनाडु जिले के नामाक काल के एस मुनु स्वामी, मुंगेर जिले के कुतलूपुर पंचायत निवासी प्रीत नारायण पाठक के पुत्र ललन पाठक के साथ गिरोह के मुख्य सरगना शिवम होटल के संचालक अमरजीत यादव को गिरफ्तार किया गया है.
छापेमारी दल में शामिल पुलिस बल :छापेमारी दल में एसडीपीओ अंजनी कुमार, थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, पुलिस अधिकारी विपिन सिंह, ओमप्रकाश कुमार, धर्मराज पाल, विकास कुमार, लाखो थाना अध्यक्ष राणा रमेश चंद्र सिंह, चिता बल के जवान एवं बलिया थाने के पुलिस बल शामिल थे.
सम्मानित होंगे छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी : छापेमारी दल में शामिल एसडीपीओ रंजन कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, लाखो ओपी अध्यक्ष राणा रमेश चंद्र सिंह, पुलिस अधिकारी विपिन सिंह, ओमप्रकाश कुमार, धर्मराज पाल, विकास कुमार सहित चीता बल के जवान एवं बलिया पुलिस जवान को इस सफलता के लिये पुलिस विभाग द्वारा पुरस्कृत किये जाने की बात बतायी गयी है.
गांजे की खेप उतरते ही पुलिस ने कर दी छापेमारी
तस्कर अमरजीत यादव द्वारा मंगलवार की रात त्रिपुरा से ट्रक में गांजा लाकर एक बोलेरो पिकअप वैन से जानीपुर नवटोलिया स्थित पक्के के मकान में खेप पहुंचायी गयी. जहां गांजे को खाली करने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि एसडीपीओ एवं बलिया पुलिस बल तथा चीता पुलिस ने धावा बोल जब्त कर लिया.
कई तस्करी के मामले में वांछित है अमरजीत
4 जिलों का मुख्य तस्कर सरगना अमरजीत यादव के बारे में बताया जा रहा है कि राज्य के कई जिलों में उसका कारोबार है. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी. एसडीपीओ अंजनी कुमार ने भी कई बार उसे धर दबोचने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिली. बताया गया है कि अमरजीत यादव बेगूसराय, मुंगेर, खगड़िया एवं दरभंगा सहित अन्य जिलों में अपना जाल फैलाये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें