गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे सीएम
Advertisement
सीएम का डीएम व एसपी ने किया स्वागत
गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे सीएम बरौनी जंक्शन पर ट्रेन के रुकने पर िमले अिधकारी बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंक्शन पर गुरुवार की शाम में 12423 राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बेगूसराय के जिलाधिकारी राहुल कुमार और पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने […]
बरौनी जंक्शन पर ट्रेन के रुकने पर िमले अिधकारी
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंक्शन पर गुरुवार की शाम में 12423 राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बेगूसराय के जिलाधिकारी राहुल कुमार और पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने बुके देकर स्वागत किया. राजधानी एक्सप्रेस से मुख्यमंत्री के सफर करने की सूचना से रेल और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. राजधानी एक्सप्रेस के आगमन के एक घंटा पूर्व ही डीएम और एसपी ने बरौनी जंक्शन पर पहुंच कर मुख्यमंत्री के आने की सूचना के आलोक में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. राजधानी एक्सप्रेस से सीएम के आगमन को लेकर बरौनी जंक्शन के वीआईपी प्लेटफाॅर्म संख्या चार-पांच पर डीएम और एसपी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे. मुख्यमंत्री की आगमन को लेकर लगभग दो घंटे तक बरौनी जंक्शन को पुलिस छावनी में तब्दील रहा.
बरौनी जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस में डीएम और एसपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर बूके देकर स्वागत किया. राजधानी एक्सप्रेस से मुख्यमंत्री के आगमन पर जदयू का कोई भी नेता या कार्यकर्ता बरौनी जंक्शन पर मौजूद नहीं था. बरौनी जंक्शन पर लगभग 15 मिनट की ठहराव के बाद राजधानी एक्सप्रेस हाजीपुर की ओर प्रस्थान कर गयी. बरौनी जंक्शन से राजधानी एक्सप्रेस खुलने के बाद रेल और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली. इस अवसर पर रेल एसपी दिलीप कुमार मिश्रा, रेल डीएसपी अंजनी कुमार झा, बेगूसराय के एएसपी मिथिलेश कुमार, तेघड़ा के एसडीओ श्रीनिशांत, डीएसपी आशीष आनंद, फुलबड़िया के थानाध्यक्ष विवेक भारती, महिला थाना की एसएचओ राज रंजनी, जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर जावेद अहमद, बरौनी थाना के एसएचओ गजेंद्र कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement