समेत लाखों की संपत्ति स्वाहा
Advertisement
चूल्हे की िचनगारी से लगी आग, तीन घर जलकर राख
समेत लाखों की संपत्ति स्वाहा राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया चमथा : बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के दादुपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर नौ भगवानपुर में बुधवार की सुबह खाना बनाने के दौरान आग लगने से तीन घर समेत लाखों की संपत्ति राख हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि उषा देवी के फुस के […]
राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया
चमथा : बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के दादुपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर नौ भगवानपुर में बुधवार की सुबह खाना बनाने के दौरान आग लगने से तीन घर समेत लाखों की संपत्ति राख हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि उषा देवी के फुस के घर में खाना बनाया जा रहा था. इसी क्रम में हवा के तेज झोके से आग चूल्हे से चिनगारी उड़ कर पास के फुस में जा लगी. इसके बाद आग ने तेज रूप धारण कर उषा देवी के घर को अपने आगोश में ले लिया. इसके साथ ही पड़ोस में स्थित एक अन्य घर के साथ-साथ शंकर पासवान के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की घटना से आसपास के लोग आग बुझाने को दौड़े.
लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों की कोशिश विफल साबित हुई . इस घटना में उषा देवी की लड़की की शादी की तैयारी को लेकर सभी आवश्यक सामान, कपड़ा, बरतन, फर्नीचर नकद के अलावा पड़ोस में स्थित शंकर पासवान पेसर हरिहर पासवान के घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन फर्नीचर आदि आवश्यक लाखों के सामान के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है . ग्रामीणों ने बताया कि मो उषा देवी की लड़की की शादी ग्यारह मई को निर्धारित थी. पीड़ित विधवा उषा देवी ने बताया कि पास पड़ोस से कर्ज लेकर अपनी लड़की की शादी की सारी तैयारी कर रखी थी . परंतु होनी को कुछ और ही मंजूर था.
अब लड़की की शादी की चिंता सताये जा रही है . घटना की खबर सुनते ही पंसस ओमप्रकाश यादव, मुखिया गीता शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीडि़तों को ढांढ़स बंधाया. इस संबंध में अंचल अधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट मिलते ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता उपलब्ध करा दी जायेगी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement