गढ़पुरा : अंचल क्षेत्र के कोरैय पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 में मंगलवार की देर रात आग लगने से दो घर समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 10 निवासी मोहम्मद सलीम दर्जी के घर में अचानक रात करीब 11बजे आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया.आग की लपटें देख आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया. कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने घरेलू मोटर में पाइप जोड़कर आग पर काबू पाया. इसके बाद घटना की सूचना अंचल एवं थाना पुलिस को दी.
अगलगी की घटना में कोटा निवासी सलीम दर्जी के 2 पुत्र मोहम्मद राजा एवं मोहम्मद मुबारक हुसैन के घर में रखे सोने ,चांदी के जेवर, 10,000 नकदी समेत घर में रखे कपड़े, अनाज, बरतन सहित सभी सामान जलकर राख हो गया. सूचना पाकर मिनी अग्निशमन वाहन थाना से भेजा गया जो जन सहयोग से आग पर काबू पाया. घटनास्थल पर सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया शंभु झा व अन्य लोग पहंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. इस संबंध में अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मी से क्षतिपूर्ति की जांच पड़ताल करायी जा रही है. पीड़ित को सहायता राशि प्रदान की जायेगी.