बेगूसराय : विश्वनाथ नगर में सड़क की बदहाली से त्रस्त मोहल्ले के लोग अब एक नयी परेशानी से जूझ रहे हैं. बताते चलें कि विश्वनाथनगर में लगे डिजनीलैंड मेले से लोगों का मनोरंजन होने की बजाय उनकी परेशानी और बढ़ गयी है. डिजनीलैंड मेला परिसर के पीछे स्थित लक्ष्मीनगर मोहल्ले में रह रहे लोगों की मानें तो मेला में संचालित जेनरेटर की आवाज और धुएं से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कड़ाके की गर्मी के बीच जेनरेटर के धुएं से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.
लक्ष्मीनगर मोहल्ले में रह रहे अंजनी कुमार, दीपक कुमार, मनोज कुमार,संजय कुमार, मंजू देवी और बॉबी आनंद ने इस बाबत नगर निगम को लिखित आवेदन दिया है. मोहल्लावासी ने कहा कि धुएं की वजह से घर के बुजुर्ग और बच्चों को खासी तकलीफ हो रही है. साथ ही रोजाना पढ़ाई के समय जेनरेटर की आवाज से बच्चों का पढ़ना भी दुश्वार हो गया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम और जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने आबादी के बीच इस तरह के व्यावसायिक मेले के आयोजन को आखिर कैसे अनुमति दे दी.
इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही कहा कि अगर इस मेले को बंद नहीं किया जाता है तो इसके खिलाफ मोहल्ले के लोग आंदोलन करेंगे. मोहल्लेवासियों ने कहा कि जल्द ही नगर निगम एवं जिला प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम उठाये.