कोचिंग की आड़ में हथियार खरीद-बिक्री के धंधे में था लिप्त
Advertisement
हथियार के साथ कोचिंग संचालक गिरफ्तार
कोचिंग की आड़ में हथियार खरीद-बिक्री के धंधे में था लिप्त बेगूसराय : कोचिंग की आड़ में अवैध धंधा करने वस्स कोचिंग संचालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. लाखों ओपी क्षेत्र के धबौली में यूरेका कोचिंग में छापेमारी कर लाखो पुलिस ने संचालक बलिया थाना क्षेत्र के विष्णुपुर दियारा निवासी संजीवन कुंवर के पुत्र रमन […]
बेगूसराय : कोचिंग की आड़ में अवैध धंधा करने वस्स कोचिंग संचालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. लाखों ओपी क्षेत्र के धबौली में यूरेका कोचिंग में छापेमारी कर लाखो पुलिस ने संचालक बलिया थाना क्षेत्र के विष्णुपुर दियारा निवासी संजीवन कुंवर के पुत्र रमन कुंवर को दो देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में प्रभारी ओपी अध्यक्ष धीरेंद्र पाठक ने बताया कि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त कोचिंग संस्थान में अवैध शराब का धंधा चल रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी किये जाने पर दो देसी पिस्तौल बरामद की गयी.अवैध हथियार मिलने पर संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
ओपीध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में धरे गये संचालक से पूछताछ के क्रम में खुलासा हुआ कि वह अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री का धंधा करता था. इसमें कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. कोचिंग में हथियार बरामद होने की सूचना से लोग हतप्रभ हैं. इधर ओपी अध्यक्ष श्री पाठक ने उक्त मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेजने की तैयारी में जुट गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement