बेगूसराय जीआरपी थानाध्यक्ष ने जख्मी को पहुंचाया अस्पताल
Advertisement
ट्रेन से गिरा युवक, घंटों पड़ा रहा
बेगूसराय जीआरपी थानाध्यक्ष ने जख्मी को पहुंचाया अस्पताल यात्री के परिजन को पुिलस ने दी सूचना बेगूसराय : मंगलवार की देर रात बरौनी-तेघडा रेलखंड के बीच डाउन लाइन से गुजरने वाली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. युवक घंटों ट्रैक किनारे दर्द से तड़पता रहा. ट्रेन से गिरने […]
यात्री के परिजन को पुिलस ने दी सूचना
बेगूसराय : मंगलवार की देर रात बरौनी-तेघडा रेलखंड के बीच डाउन लाइन से गुजरने वाली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. युवक घंटों ट्रैक किनारे दर्द से तड़पता रहा. ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी हालात में युवक ट्रैक पर छटपटाता रहा. करीब रात 12 बजे उसी लाइन से होकर गुजर रही डाउन अवध-असम ट्रेन में सवार पैसेंजर ने जख्मी यात्री को बगल वाले ट्रैक से उठाकर अवध-असम ट्रेन में चढ़ा लिया.
ट्रेन बरौनी से बेगूसराय जाने के लिए खुली तो, एक अन्य यात्रियों ने बेगूसराय जीआरपी को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही बेगूसराय जीआरपी थानाध्यक्ष मो हारून रशीद ने पुलिस कर्मियों की मदद से जख्मी युवक को अवध असम ट्रेन से बेगूसराय रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन से उतार कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. ट्रेन से गिरे युवक की पहचान मुज्जफ्फरपुर जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र निवासी हरिनंदन राय के पुत्र मंटुन राय के रूप में की गयी. पुलिस ने घायल यात्री के परिजन को इसकी सूचना दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement