21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग के दौरान थानेदार ने की फायरिंग

बोले थानाध्यक्ष, मैंने जीवन में कभी भी नशापान नहीं िकया कोरजाना गांव स्थित दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के समीप हुई घटना चेरियाबरियारपुर : वाहन चेकिंग के दौरान कोरजाना गांव स्थित दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के समीप एसएच-55 पर पुलिस पब्लिक में भिड़ंत की सूचना से अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग भी […]

बोले थानाध्यक्ष, मैंने जीवन में कभी भी नशापान नहीं िकया

कोरजाना गांव स्थित दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के समीप हुई घटना
चेरियाबरियारपुर : वाहन चेकिंग के दौरान कोरजाना गांव स्थित दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के समीप एसएच-55 पर पुलिस पब्लिक में भिड़ंत की सूचना से अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की . जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने एसएच 55 को दो घंटे तक जाम कर दिया.
क्या है पूरा मामला : बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में रामसागर सिंह के पुत्र रूपक कुमार एवं स्वर्गीय रामचंद्र महतो के पुत्र गुरुदेव कुमार एक नया मोटरसाइकिल से जा रहा था. तभी पुलिस ने रुकने का इशारा किया .लेकिन दोनों युवक नहीं रुके. पुलिस द्वारा ओवरटेक कर उन्हें रोका गया. और गाड़ी के कागजात की जांच की गयी. जांच के क्रम में रजिस्ट्रेशन पेपर एवं नंबर प्लेट नहीं रहने के कारण पुलिस ने गाड़ी की चाबी देने की बात कही . लेकिन युवक चाबी देने के बजाय प्रशासन से उलझ कर भागने लगे. इस दौरान भाग रहे युवक का पीछा करते हुए थानाध्यक्ष द्वारा दो राउंड फायरिंग की गयी. ग्रामीणों का कहना है कि थानाध्यक्ष के द्वारा नशे की हालत में फायरिंग की गयी जो निंदनीय है.
थानाध्यक्ष को अविलंब निलंबित करने की मांग की जाने लगी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया वाहन चेकिंग के बाद थाने की ओर वापस लौट रहे थे. तभी उक्त युवक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से साइड से निकलने का प्रयास करने लगा. उसे रूकने का इशारा किया गया परंतु उक्त युवक रुकने के बजाय भाग निकला. तभी संदेह के आधार पर उसका पीछा करते हुए रोककर कागजात की जांच की तो लोकल होने की बात कहकर अभद्र व्यवहार करने लगा. थानाध्यक्ष ने कहा दो माह पूर्व भी उक्त गाड़ी को पकड़े थे.तो दो दिनों में नंबर प्लेट लगाने की बात कही थी. उक्त युवक को रजिस्ट्रेशन पेपर दिखाकर एवं नंबर प्लेट थाना में लगाकर गाड़ी ले जाने की बात कही.
लेकिन युवक धक्का देकर भाग निकला. तभी उसका पीछा करते हुए दहशत से रूकने के लिए एक राउंड हवा में फायरिंग की.नशा में फायरिंग करने की बात सरासर गलत है.आज तक जीवन में हम नशापान नहीं किये हैं.वहीं थानाध्यक्ष द्वारा पूर्व में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये गये अभियान के प्रतिशोध में इस तरह की गंदी राजनीति करने की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि उक्त युवक के संबंधी को पूर्व में अवैध शराब कारोबार चलाने के आरोप में जेल भेजे हैं.
घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
थानाध्यक्ष द्वारा दो फायरिंग करने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को बंधक बना कर सड़क को जाम कर दिया.तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग करने लगे. सूचना डीएसपी जयशंकर कुमार सिंह, बीडीओ संजय कुमार दास,सीओ अनिल कुमार पंजियार के साथ साथ खोदावंदपुर एवं छौड़ाही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.तथा आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुट गयी. वहीं विक्रमपुर पंचायत के मुखिया गोपाल सिंह, बसही के पूर्व मुखिया सह राजद के वरिष्ठ नेता संजय सुमन, गोपालपुर से मुखिया प्रतिनिधि रामप्रवेश महतो, सरपंच चंदन कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण शांत हुए. डीएसपी के द्वारा जांचोपरांत न्यायसंगत कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर करीब दो घंटे के बाद जाम हटाया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें