21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी फैक्टरी का खुलासा, दो धराये

गढ़हारा थाने में आरोपितों के विरुद्ध दर्ज करायी गयी प्राथमिकी डाबर कंपनी के नाम पर नकली गुलाबड़ी बना कर करता था सप्लाई गढ़हारा : सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत बीती देर शाम को पुरानी बाजार गढ़हारा में डाबर कंपनी के नाम पर फर्जी गुलाबड़ी फैक्टरी का खुलासा हुआ है. इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगों […]

गढ़हारा थाने में आरोपितों के विरुद्ध दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

डाबर कंपनी के नाम पर नकली गुलाबड़ी बना कर करता था सप्लाई
गढ़हारा : सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत बीती देर शाम को पुरानी बाजार गढ़हारा में डाबर कंपनी के नाम पर फर्जी गुलाबड़ी फैक्टरी का खुलासा हुआ है. इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गयी. डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता नयी दिल्ली के कुमार दयाशंकर ने बताया कि गढ़हारा(बरौनी) में डाबर कंपनी के नाम पर फर्जी गुलाबड़ी तैयार कर सप्लाइ करने की सूचना मिली. इसकी जानकारी गढ़हारा ओपी प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को दी गयी. थाना प्रभारी श्री कुमार सशस्त्र बल के साथ चिह्नित स्थान पर छापेमारी की. छापेमारी में फर्जी तरीके से फैक्टरी चला रहे संचालक गढ़हारा निवासी राजा कुमार रजक एवं रवि कुमार रजक (दोनों सगा भाई) को मौके पर केमिकल सहित नकली गुलाबरी के पचास एमएल की सैकड़ों शीशी व स्टीकर के साथ धर दबोचा.
श्री दयाशंकर ने बताया कि लाखों रुपये से अधिक के सामान बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि उक्त नकली गुलाबड़ी तीन रुपये की लागत में बनती थी और बाजार में 50 एमएल की शीशी पचास रुपये बिक्री किया जाता था. गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के समक्ष नकली व फर्जी उत्पाद संबंधित रैकेट का खुलासा किया है. नकली गुलाबड़ी जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाइ की जाती थी. गहन पूछताछ कर गुरुवार को बेगूसराय जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि डाबर इंडिया लिमिटेड प्रमुख जांचकर्ता श्री दयाशंकर ने गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध गढ्हारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छापेमारी के दौरान उक्त फैक्टरी से सात हजार से अधिक डाबर गुलाबरी कंपनी की स्टीकर, केमिकल एवं 520 पीस 50 एमएल स्टीकर लगी गुलाबरी शीशी व 170 खाली बिना स्टीकर वाली शीशी बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है.डाबर इंडिया लिमिटेड के प्रमुख जांचकर्ता कुमार दयाशंकर ने बताया कि गुलाबरी का उपयोग चेहरे को साफ एवं मिठाई बनाने समेत अन्य जरूरी काम के उपयोग में लाये जाते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि फर्जी फैक्टरी (गढ़हारा) से तैयार सामान को भेजे जाने वाली जगहों को भी चिह्नित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें