बीहट : एफसीआइ ओपी क्षेत्र अंतर्गत बीहट-रिफाइनरी रोड स्थित प्रताप फ्यूल सेंटर के समीप बुधवार को विशनपुर चांद निवासी दिनकर चौधरी के पुत्र अनीस कुमार पर दो अपराधियों द्वारा बम और गोली से हत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया है. हमले में घायल अनीस कुमार के ठेकेदार भाई मनीष कुमार द्वारा मामला दर्ज कराया गया है.
प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि करते हुए एफसीआइ ओपी प्रभारी ज्योति कुमार ने बताया कि आवेदक ने रंगदारी नहीं देने के कारण कुख्यात अपराधी शूटरवा के इशारे पर हत्या करने के लिए घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज कराया है. अपने प्राथमिकी में उसने जेल में बंद अजीत कुमार सिंह उर्फ शूटरवा, स्व रामोतार सिंह के पुत्र उमेश सिंह, नवीन कुमार ,सुरेंद्र सिंह, राहुल कुमार,रमेश सिंह उर्फ बतहा सभी साकिन विष्णुपुर चांद के अलावा घटना को अंजाम देने वाले तेघड़ा थानान्तर्गत गौड़ा निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र अमन कुमार तथा सुनील ठाकुर के पुत्र चंदन कुमार को आरोपित किया है.ओपी प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.