साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के डीहा गांव में दो गुटों के बीच गोलीबारी व मारपीट की घटना में प्रतारपुर निवासी गंगो यादव का 35 वर्षीय पुत्र सुलो यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे . बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर सुलो यादव अपने कुछ सहयोगियों के साथ बोलेरो से डीहा गांव होते हुए से प्रतारपुर गांव जा रहा था. डीहा गांव में कचहरी के समीप गली में स्थानीय एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर आ रहा था. रास्ता संकरा होने की वजह से दोनों गाड़ी आमने-सामने खड़ी हो गयी. दोनों एक दूसरे को गाड़ी पीछे करने की बात कहने लगे.
इसी बीच दोनों के बीच पहले झड़प फिर मारपीट शुरू हो गयी. तभी दूसरे पक्ष की ओर से फायरिंग कर दिया गया. जान बचाने के लिए सुलो भागने की कोशिश की तो पीछे से पत्थर से प्रहार कर दिया. इससे सुलो के सिर में गंभीर चोटें आयी है. सुलो यादव के जमीन पर गिरते देख आरोपित फरार हो गया.