मंसूरचक : प्रखंड के आगापुर स्थित समसा-मालती पिपरा मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर की ठोकर लगने से आगपुर निवासी कामदेव साह की पत्नी 50 वर्षीया सुनैना देवी की मौत हो गयी. मिली खबर के मुताबिक सुनैना देवी अन्य दिनों की तरह मंगलवार के दिन भी दूध लाने गांव में ही मुख्य पथ होकर जा रही थीं. इसी क्रम में मिट्टी लदी तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दिया. जिससे उक्त महिला जख्मी होकर सड़क किनारे गिर गयी. आसपास के लोग जख्मी महिला को ऐलेक्सिया अस्पताल बेगूसराय ले जा रहे थे.
लेकिन रास्ते में ही उक्त महिला की मौत हो गयी. ट्रैक्टर को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस अपने गिरफ्त में ले लिया है. वहीं चालक भीड़ का फायदा उठा कर फरार हो गया. शव गांव पहुंचते ही घटना से आक्रोशित लोगों ने समसा मंसूरचक-मालती पिपरा पथ को आगापुर चौक के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम पर डटे लोगों ने एसपी, डीएम को घटनास्थल पर आकर वार्ता करने व पीड़ित परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी, दस लाख रुपये मुआवजा देने,
दोषी वाहन के चालक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग पर घंटों डटे रहे. इसकी सूचना पाते ही बीडीओ प्रभात कुमार दत्त ,सीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पहुंच कर आक्रोशित लोगों को घंटों समझाने के बाद सड़क जाम को हटवाया. उसके बाद सड़कों पर परिचालन शुरू हुआ. लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम रही. इससे जहां सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी रही, वहीं राहगीरों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया. समाचार भेजे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.