10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर की ठोकर से महिला की मौत, रोड जाम

मंसूरचक : प्रखंड के आगापुर स्थित समसा-मालती पिपरा मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर की ठोकर लगने से आगपुर निवासी कामदेव साह की पत्नी 50 वर्षीया सुनैना देवी की मौत हो गयी. मिली खबर के मुताबिक सुनैना देवी अन्य दिनों की तरह मंगलवार के दिन भी दूध लाने गांव में ही मुख्य पथ होकर जा रही थीं. […]

मंसूरचक : प्रखंड के आगापुर स्थित समसा-मालती पिपरा मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर की ठोकर लगने से आगपुर निवासी कामदेव साह की पत्नी 50 वर्षीया सुनैना देवी की मौत हो गयी. मिली खबर के मुताबिक सुनैना देवी अन्य दिनों की तरह मंगलवार के दिन भी दूध लाने गांव में ही मुख्य पथ होकर जा रही थीं. इसी क्रम में मिट्टी लदी तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दिया. जिससे उक्त महिला जख्मी होकर सड़क किनारे गिर गयी. आसपास के लोग जख्मी महिला को ऐलेक्सिया अस्पताल बेगूसराय ले जा रहे थे.

लेकिन रास्ते में ही उक्त महिला की मौत हो गयी. ट्रैक्टर को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस अपने गिरफ्त में ले लिया है. वहीं चालक भीड़ का फायदा उठा कर फरार हो गया. शव गांव पहुंचते ही घटना से आक्रोशित लोगों ने समसा मंसूरचक-मालती पिपरा पथ को आगापुर चौक के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम पर डटे लोगों ने एसपी, डीएम को घटनास्थल पर आकर वार्ता करने व पीड़ित परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी, दस लाख रुपये मुआवजा देने,

दोषी वाहन के चालक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग पर घंटों डटे रहे. इसकी सूचना पाते ही बीडीओ प्रभात कुमार दत्त ,सीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पहुंच कर आक्रोशित लोगों को घंटों समझाने के बाद सड़क जाम को हटवाया. उसके बाद सड़कों पर परिचालन शुरू हुआ. लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम रही. इससे जहां सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी रही, वहीं राहगीरों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया. समाचार भेजे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.

मुखिया ने दी कबीर अंत्येष्टि की राशि
आगापुर में सड़क दुर्घटना में हुई सुनैना देवी की मौत के बाद पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी ने मृतक के पति रामदेव साह व उनके परिवार को सांत्वना दिया. मृतक के पति को मुखिया ने नियमानुसार सरकारी लाभ दिलवाने की भी बात कही. तत्काल पंचायत अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत तीन हजार एवं पारिवारिक लाभ योजना से निर्गत बीस हजार रुपये का चेक मुखिया ने परिजन को दिया. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, पंचायत सचिव सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें