10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो एजेंिसयों से लाखों की चोरी

बलिया : थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित मामू-भांजा के समीप ओशो ओटो एजेंसी एवं श्रीविनायक एजेंसी में सोमवार की रात चोरों ने 65 हजार 800 नकद सहित लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में ओशो ऑटो एजेंसी के संचालक खगडि़या के मुफस्सिल थाना निवासी रहेमपुर-सोनवर्षा निवासी विजय कुमार एवं […]

बलिया : थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित मामू-भांजा के समीप ओशो ओटो एजेंसी एवं श्रीविनायक एजेंसी में सोमवार की रात चोरों ने 65 हजार 800 नकद सहित लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में ओशो ऑटो एजेंसी के संचालक खगडि़या के मुफस्सिल थाना निवासी रहेमपुर-सोनवर्षा निवासी विजय कुमार एवं श्री विनायक एजेंसी के संचालक रोहन रंजन ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर इसकी सूचना दी है. थाना को दिये गये आवेदन में हीरो एजेंसी के संचालक विजय कुमार ने बताया है कि मंगलवार की सुबह एजेंसी में दिन में आने वाले कामगारों के द्वारा चोरी की घटना की सूचना दी गयी.

एजेंसी पहुंचने पर पता चला सोमवार की रात चोरों ने एजेंसी से एक लैपटॉप, दो एलइडी टीवी, सीसीटीवी कैमरा सेट, ग्राहकों को दिये जाने वाले गिफ्ट करीब 10 हजार मूल्य के, दो समसंग का मोबाइल, कैश काउंटर से 30 हजार आठ सौ नकद, 25 हजार कीमत के टूल्स किट, 45 हजार कीमत के मोटर पार्ट्स सहित तीन लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम रात्रि प्रहरी के मिलीभगत से दिया गया है.

दूसरी ओर श्री विनायक एजेंसी के संचालक रोहन रंजन ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि चोर एजेंसी के अंदर प्रवेश कर अंदर का शीशा तोड़कर कैश काउंटर से 35 हजार नकद एवं कागजात को क्षति पहुंचायी है. सूचना पाकर ए एसपी सह थानाध्यक्ष विनय तिवारी, थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार पुलिस बल के साथ दोनों एजेंसी पहुंच कर मामले की छानबीन की. हीरो एजेंसी के रात्रि प्रहरी सुभाष सुभाष यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें