महिला कॉलेज में एआईएसएफ को मिला अध्यक्ष का ताज
Advertisement
प्रिंस बने जीडी कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष
महिला कॉलेज में एआईएसएफ को मिला अध्यक्ष का ताज एसबीएसएस कॉलेज में विद्यार्थी परिषद को मिली सफलता बेगूसराय : छात्र संघ चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को संपन्न हो गयी. कांटे की टक्कर के बाद मिलीजुली जीत दर्ज की गयी. गणेशदत्त महाविद्यालय में जहां एक ओर अध्यक्ष पद सहित संयुक्त सचिव […]
एसबीएसएस कॉलेज में विद्यार्थी परिषद को मिली सफलता
बेगूसराय : छात्र संघ चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को संपन्न हो गयी. कांटे की टक्कर के बाद मिलीजुली जीत दर्ज की गयी. गणेशदत्त महाविद्यालय में जहां एक ओर अध्यक्ष पद सहित संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पर एनएसयूआई ने अपना कब्जा कर लिया वहीं उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए विद्यार्थी परिषद ने अपना कब्जा कर लिया. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रिंस कुमार ने विद्यार्थी परिषद के शिवम को 13 वोटों से हराया जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए अभाविप की प्रतिमा कुमारी ने एनएसयूआई के अजहर खान को 21 मतों से पराजित किया. संयुक्त सचिव पद के लिए एनएसयूआई के राजा कुमार ने अभाविप के सोनम कुमारी को 26 मतों से पराजित किया. वहीं, सचिव पद के लिए अभाविप के राहुल सोनी ने एनएसयूआई के श्रवण कुमार को 26 वोटों से हराया.
वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए महागठबंधन की साक्षी ने एवीभीपी के राम प्रकाश को 137 मतों से करारी शिकस्त दी. वहीं श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए महागठबंधन से प्राची कुमारी, उपाध्यक्ष पद पर सुमन कुमारी, सचिव पद के लिए एवीभीपी की गरिमा कुमारी, संयुक्त सचिव के लिए रीना कुमारी, कोषाध्यक्ष के लिए हीना कुमारी और काउंसिल सदस्य के लिए सपना कुमारी, वर्षा कुमारी, विभा कुमारी, निशा कुमारी और प्रीति कुमारी ने अपनी फतह की.
कई बार हुई मतगणना :गणेश दत्त महाविद्यालय में चुनाव पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार पर एकतरफा करने का आरोप दिन भर लगता रहा और इसी क्रम में अध्यक्ष और सचिव पद के लिए कई बार मतगणना की गयी. दरअसल जब अध्यक्ष पद के लिए प्रिंस की जीत की घोषणा हो गयी तब अभाविप ने चुनाव पदाधिकारी और महाविद्यालय प्रशासन पर गलत ढंग से गिनती करने का आरोप लगाया. इस वजह से एक दो बार नहीं बल्कि कई बार गिनती की गयी. मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ गयी. मामला तूल न पकड़े इसके लिए डीएसपी मिथिलेश कुमार और एसडीओ जनार्दन प्रसाद मौके पर पहुंचे और प्राचार्य को कड़े शब्दों में समझाते हुए इससे खुद निबट लेने को कहा. बाद में दोनों पक्षों को समझा- बुझा कर एक बार फिर मतगणना की गयी. इसमें एक बार फिर 13 मतों से प्रिंस ने अपनी जीत सुनिश्चित की. विदित हो कि पहली बार के मतगणना में प्रिंस 20 मतों से अपनी जीत सुनिश्चित की थी.
पराजित उम्मीदवार ने प्राथमिकी करने की दी धमकी
चुनाव पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार पर गलत ढंग से मतगणना का आरोप लगाने वाले श्रवण कुमार ने प्राचार्य पर प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी. दरअसल सचिव पद के उम्मीदवार श्रवण कुमार ने गिनती के बाद पुन: गिनती कराने की गुहार लगायी लेकिन प्राचार्य ने इस बात से इन्कार कर दिया. विरोध होता देख पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए प्राचार्य से बात की. इसके बाद पुन: मतगणना हुई लेकिन बावजूद इसके श्रवण फिर से पक्षपात करने और जबर्दस्ती हार के लिए हस्ताक्षर करने के दवाब डालने लगे. इसका पुलिस प्रशासन ने विरोध किया. जीत के बाद विजयी प्रत्याशियों का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement