बेगूसराय : बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध जारी है. इसके लिए कड़े कानून बनाये गये हैं, फिर भी तस्करी के जरिये प्रशासन की लाख सावधानी के बाद ग्रामीण इलाकों में कुछ तस्कर शराब बेचने में लगे हुए हैं. हालांकि, सूचना के बाद पुलिस ऐसे तस्करों पर तत्काल कार्रवाई कर रही है. कुछ ऐसा ही हुआ बेगूसराय में जहां के सूजा पंचायत में युवक ने शराब पीने के बाद इलाके में दहशत फैलाना शुरू कर दिया. शराब पीने के बाद उसने हथियार लहराते हुए हवा में फायरिंग शुरू कर दी. बुधवार देर रात हुई इस घटना के बाद ग्रामीण अचानक दहशत में आ गये.
बताया जा रहा है कि जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो शराब के नशे में युवक और गोलियां चलाने लगा. वह दहशत फैलाने की नियत से हवाई फायरिंग कर सबको डराने लगा. संयोग था कि गोली किसी को लगी नहीं. अन्यथा अप्रिय घटना हो जाती. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. भीड़ ने चारों तरफ से घेरकर युवक को धर-दबोच लिया. उसके बाद भीड़ ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की. फिर थाना पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाल मोहन सिंह ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपित युवक सूजा निवासी पप्पू ठाकुर है. जिसके पास से एक पिस्तौल व एक खोखा के साथ शराब की बोतल बरामद हुई है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें-
सनसनी ! पटना में चाकू से गोदकर युवती की हत्या, गोली मारने के भी निशान