23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीबारी के बाद बैंककर्मियों में िदखा खौफ

कार्रवाई . सीसीटीवी कैमरा व कंप्यूटर ठीक करने का कार्य दिन भर जारी रहा बैंक की सुरक्षा में पुलिस दिखीं मुस्तैद पुलिस का दावा शीघ्र किया जायेगा मामले का खुलासा बेगूसराय/वीरपुर : थाना क्षेत्र के यूको बैंक मुजफ्फरा बाजार शाखा में मंगलवार को हुई गोलीबारी की घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस […]

कार्रवाई . सीसीटीवी कैमरा व कंप्यूटर ठीक करने का कार्य दिन भर जारी रहा

बैंक की सुरक्षा में पुलिस दिखीं मुस्तैद
पुलिस का दावा शीघ्र किया जायेगा मामले का खुलासा
बेगूसराय/वीरपुर : थाना क्षेत्र के यूको बैंक मुजफ्फरा बाजार शाखा में मंगलवार को हुई गोलीबारी की घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. वैसे, एसपी आदित्य कुमार ने दावा किया है कि लुटेरों की पहचान कर ली गयी है. एक विशेष टीम बना कर छापेमारी की जा रही है. बैंक व पेट्रोल पंप लूटकांड में जेल से हाल फिलहाल में निकले बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. जल्द ही, इसका खुलासा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बैंक की सभी शाखाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जिले के सभी बैंक प्रबंधकों को भी आरबीआई के द्वारा जारी गाइडलाइन फ्लो करने का निर्देश दिया गया है. जिला पुलिस मुख्यालय ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. एसपी ने तमाम बैंक की शाखाओं के प्रबंधकों को बैंक सुरक्षा के गाइडलाइन को हर हाल में पालन करने को कहा है.
आरबीआई के गाइडलाइन की अनदेखी बर्दाश्त नहीं :आरबीआई के गाइड लाइन की अनदेखी करने वाले शाखा प्रबंधकों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारियों को रिपोर्ट की जायेगी. निर्देशित किया गया है कि जब भी एक बैंकों की रकम एक शाखा से दूसरे शाखा या फिर एटीएम में लेकर जाएं, तो स्थानीय थाना-पुलिस का भी सहयोग जरूर लें. साथ ही बैंकों के अंदर लगे सीसीटीवी को हमेशा चालू रखें. बैंक शाखा के ईद-गिर्द ‘मटरगश्ती’ करते किसी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो तुरंत इसकी जानकारी अपने नजदीकी थाने के पुलिस पदाधिकारी को दें.
अग्नि सुरक्षा का भी रखें उपाय:बैंकों में फायर सेफ्टी के नियमों का पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. अग्नि शमन उपकरणों का प्रबंध रखें. इसके लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर सर्वेक्षण कराने को कहा है. फायर ब्रिगेड से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करने की आवश्यकता है. यह सभी शाखाओं के लिए जरूरतमंद है.
मुजफरा यूको बैंक शाखा में पसरा रहा सन्नाटा : बैंक शाखा में बुधवार को वारदात का असर साफ दिख रहा था. जहां रोज बैंक परिसर सैकड़ों ग्राहक से गुलजार रहता था. वहां आज सन्नाटा पसरा रहा. इसकी गवाही बैंक की कुर्सियां दे रही थी. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में थाने की पुलिस लगातार गश्त करती रही. घटना के बाद यूको बैंक के जोनल कार्यालय द्वारा भेजे गये तकनीकी अभियंता संजीव कुमार ने लुटेरे द्वारा तोड़ा गया सीसीटीवी कैमरा एवं कंप्यूटर ठीक करने का कार्य दिनभर जारी था. इस संबंध में शाखा प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि तकनीकी अभियंता द्वारा सिस्टम को ठीक किया जा रहा है .घटना का असर तो ग्राहक पर पड़ना तो स्वभाविक ही है .उम्मीद है कि कुछ दिनों में धीरे-धीरे सामान्य हो जायेगा.
क्या है पूरी घटनाक्रम:ज्ञात हो कि 30 जनवरी को दिनदहाड़े वीरपुर थाने के यूको बैंक मुजफरा शाखा के कैश लूटने का प्रयास किया गया था. लॉकर चेस्ट नहीं खुलने के कारण बैंक की राशि लुटने से बच गयी थी. लूट में विफल अपराधियों ने असिस्टेंट मैनेजर विजय कुमार सिंह को जहां गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं सहायक प्रबंधक प्रबंधक सुजीत कुमार को पिस्तौल के बट से सिर पर प्रहार कर घायल करते बैंक में तांडव मचाया था.
ये है बैंक सुरक्षा की गाइडलाइन
बड़ी रकम को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने की सूचना पहले संबंधित थाने को दें
कैश ढुलाई की करने वाली एजेंसी के वाहन में जीपीएस लगवाएं
कैश वैन पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध रखें
कार्य अवधि समाप्त होने के बाद शाखा को खुला रखने पर निकटतम थाने को सूचना दें
ग्राहकों के लिए कार्य करने का समय समाप्त होने के बाद मुख्य गेट को बंद करके ही कार्यालय के कामकाज का निष्पादन करें
सुरक्षाकर्मियों को मुख्य गेट पर हमेशा मुस्तैद रखें और शाखा में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दें
कैश चेस्ट वाले शाखा में सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल रखें
सुरक्षा के लिए जिस शाखा में पुलिस बल नहीं हैं, वहां के शाखा प्रबंधक पुलिस बल के लिए आवेदन करें
पुलिस बल के जवानों को भुगतान के आधार पर बैंकों को उपलब्ध कराया जायेगा
हर माह थाना स्तर पर बैंकों के शाखा प्रबंधक व थानाध्यक्ष बैठक करें
प्रतिदिन पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी बैंकों की सुरक्षा की जांच करें
बैंक शाखाओं में सुरक्षा जांच की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए रजिस्टर रखें
सुरक्षा जांच के बाद पुलिस पदाधिकारी और बैंक के पदाधिकारी हस्ताक्षर करेंगे
बैंकों में फायर सेफ्टी के नियमों का पालन सुनिश्चित करें
जिले में लूट की तीन बड़ी घटनाएं
01 फरवरी 2014 को छौड़ाही यूको बैंक का 50 लाख की लूट
18 नवंबर 2014 के एसबीआई के 83 लाख की लूट
20 सितंबर 2017 को यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के 20 लाख की लूट
क्या कहते हैं अधिकारी
बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस संकल्पित है. इसमें बैंक-शाखाओं के सतर्कता बरतने के साथ बैंक सुरक्षा मानक का पालन करने की जरूरत है.
आदित्य कुमार, एसपी बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें