बिहार टैंकर एसोसिएशन की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
Advertisement
ठप है आईओसीएल से लोडिंग का कार्य
बिहार टैंकर एसोसिएशन की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी बरौनी (नगर) : नयी टेंडर दर को लागू करने, निविदा में शामिल सभी ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों को लोडिंग देने सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार टैंकर्स एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. अपनी मांगों को लेकर सोमवार को भी बरौनी रिफाइनरी टर्मिनल के […]
बरौनी (नगर) : नयी टेंडर दर को लागू करने, निविदा में शामिल सभी ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों को लोडिंग देने सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार टैंकर्स एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. अपनी मांगों को लेकर सोमवार को भी बरौनी रिफाइनरी टर्मिनल के गेट पर धरना- प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. संघ के महासचिव मो सलीम खां ने बताया कि हड़ताल के कारण गत तीन दिनों से ट्रांसपोर्टर व डीलर के अलावा नेपाल ऑयल की गाड़ियां भी लोडिंग नहीं कर रही हैं. विदित हो कि आईओसीएल के टर्मिनल से प्रतिदिन नेपाल ऑयल की करीब दो सौ और ट्रांसपोर्टरों की लगभग छह सौ गाड़ियां लोड होती हैं.
उन्होंने बताया कि गत छह महीनों से कंपनी प्रबंधन लगातार टेंडर 17/22 को लेकर ढुलमुल रवैया अपना रहा है और एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन ले रहा है. हमारी मांगें यदि नहीं मानी गयीं तो हड़ताल लगातार जारी रहेगी. वहीं मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम एक बार फिर बेगूसराय के सांसद से मिलकर वस्तु स्थिति की जानकारी उन्हें दी जायेगी. ज्ञात हो कि इसके कुछ महीने पूर्व भी सांसद ने मध्यस्थता करके ट्रांसपोर्टरों की पांच दिनों से चल रही हड़ताल को समाप्त करवाया था.उनकी बातों का आदर करते हुए हड़ताल समाप्त हुई थी, लेकिन कंपनी प्रबंधन की मनमानी और तानाशाह रवैये के कारण एक बार फिर ट्रांसपोर्टरों ने गत तीन दिनों से हड़ताल कर लोडिंग को ठप कर रखा है. धरना स्थल पर बिहार टैंकर्स एसोसिएशन के संयोजक पंकज कुमार सिंह, अजय सिंह, उपाध्यक्ष रामू सिंह, महेंद्र सिंह, लल्ला खान, बबलू खान, मोनू खान, रूपेश कुमार, प्रवक्ता अयूब खान, जमशेद खान, इफ्तेखार खान, रफाकत खान सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement