21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम की योजनाएं समय पर नहीं हो रहीं पूरी

बेगूसराय : निगम प्रशासन ने एक और जहां निगम क्षेत्र वासियों के लिए कई विकास कार्य संपन्न कराया वहीं कई ऐसे विकास कार्य योजना भी बनायी जिसमें कई योजनाओं का कार्य आरंभ तो हो चुका है परंतु पूर्ण निर्माण अब वर्ष 2018 में ही संभव हो पायेगा. नगर वासी कई योजनाओं को 2017 में ही […]

बेगूसराय : निगम प्रशासन ने एक और जहां निगम क्षेत्र वासियों के लिए कई विकास कार्य संपन्न कराया वहीं कई ऐसे विकास कार्य योजना भी बनायी जिसमें कई योजनाओं का कार्य आरंभ तो हो चुका है परंतु पूर्ण निर्माण अब वर्ष 2018 में ही संभव हो पायेगा. नगर वासी कई योजनाओं को 2017 में ही सफलीभूत हो जाने का सपना पाल रखे थे.परंतु कोई योजना निगम की उदासीनता के कारण सफल नहीं हो पायी तो कुछ योजना बिहार सरकार की नयी खनन नीतियों को लागू करने में गिट्टी-बालू की किल्लत के कारण ठहर सी गयी तो वहीं कई योजना कार्य करने वाली एजेंसी की लापरवाही का शिकार होकर 2017 में पूर्ण नहीं हो पायी. कुछ ऐसी भी गली-सड़क निर्माण योजना थी जो जमीन विवाद में फंसकर निर्माण की बाट जो रहा है.

विभिन्न वार्डों में पूरा नहीं हो पाया है नाली व सड़क का काम: नाली-सड़क के मामले में नगर निगम ने 2017 में लगभग 21 करोड़ की राशि खर्च कर कच्ची नाली गली योजना से विभिन्न वार्डों में नाला निर्माण व गली सड़क की पक्कीकरण का कार्य पूरा किया. तो इनमें कुछ ऐसे भी गली-सड़क थे जहां भूमि विवाद के कारण निर्माण कार्य में अड़चन आ जाने से संपन्न नहीं हो पाया. वार्ड नंबर 24 के देना बैंक गली सड़क निर्माण व वार्ड नंबर 30 के सायोनारा होटल के पीछे गली में भूमि विवाद के कारण सड़क निर्माण संभव नहीं हो सका. बस स्टैंड जीर्णाद्धार कार्य योजना 2014 में ही बनी. कार्य आरंभ 2015 से गति पकड़ी परंतु 2017 पूरे बीत जाने के बाद भी पूर्ण निर्माण नहीं हो पायी है. बिजली का कार्य करना अभी बाकी है. हालांकि इस कार्य को बिहार सरकार की एजेंसी बुडको के द्वारा किया जा रहा था.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 34 आवास का कराया निर्माण :2017 में निगम ने 279 प्रधानमंत्री आवास के लिए 34 लाभुकों का आवास निर्माण कार्य जहां पूर्ण कर दिया तो वहीं 245 लाभुकों को आवास निर्माण का वर्क आर्डर दिया है जो वर्ष 2018 में पूरा होगा. निगम प्रशासन ने वर्ष 2017 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 14 हजार शौचालय निर्माण का कार्य किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें