17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल समाप्त,परिचालन शुरू हुआ

पहल. श्रम संसाधन मंत्री की पहल पर वापस ली हड़ताल श्रम संसाधन मंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ली: राम नारायण बरौनी (नगर) : बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा की पहल पर बेगूसराय जिला ट्रक एसोसिएशन ने विगत पांच दिनों से जारी चक्का जाम हड़ताल वापस ले ली. जनता को […]

पहल. श्रम संसाधन मंत्री की पहल पर वापस ली हड़ताल

श्रम संसाधन मंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ली: राम नारायण
बरौनी (नगर) : बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा की पहल पर बेगूसराय जिला ट्रक एसोसिएशन ने विगत पांच दिनों से जारी चक्का जाम हड़ताल वापस ले ली. जनता को हो रही परेशानियों और शनिवार की देर शाम श्रम मंत्री के द्वारा दिये गये आश्वासन को ध्यान में रखते हुए हुए जिला ट्रक एसोशिएसन ने अपना आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया. बेगूसराय जिला ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष राम नारायण सिंह ने बताया कि श्रम संसाधन मंत्री द्वारा हमारी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद हम लोगों ने चक्का जाम हड़ताल वापस ले लिया है.
ज्ञात हो कि सरकार की नयी बालू खनन नीति का विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर बेगूसराय जिला ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में ट्रक ऑनरों ने जीरोमाइल गोलंबर पर अपने ट्रक को खड़ा कर विगत पांच दिनों से लगातार आंदोलनरत थे. इसके कारण लोगों को आवागमन में जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वहीं एनएच पर खड़ी गाड़ियों के मालिकों व चालकों में भी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. बेगूसराय, लखीसराय, मोकामा, हथिदह इलाके में हजारों ट्रक फंसे हुए थे. दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रक भी अकारण जहां-तहां फंसे हुए थे. चक्का जाम समाप्त होने के बाद धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन शुरू तो हुआ लेकिन रविवार की शाम तक परिचालन सामान्य नहीं हो पाया. रुक-रुक कर जाम लगता और छूटता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें