Advertisement
कटिहार व सोनपुर की टीमें जीती
प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को तीन मैच खेले गये पहला मैच कटिहार और औरंगाबाद के बीच बरौनी (नगर) : खेल गांव के रूप में प्रसिद्ध बरौनी फ्लैग के यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित मोइनउलहक स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को तीन मैच खेले गये. पहला मैच कटिहार और औरंगाबाद के बीच […]
प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को तीन मैच खेले गये
पहला मैच कटिहार और औरंगाबाद के बीच
बरौनी (नगर) : खेल गांव के रूप में प्रसिद्ध बरौनी फ्लैग के यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित मोइनउलहक स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को तीन मैच खेले गये. पहला मैच कटिहार और औरंगाबाद के बीच खेला गया. मैच के प्रारंभ से ही दोनों टीमों ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
मैच के 80 वें मिनट में कटिहार की ओर से जर्सी नंबर चार विजय हेमब्रम ने अपनी टीम के लिए पहला गोल दाग कर अपनी टीम को 1- 0 से बढ़त दिला दी.वहीं विपक्षी टीम औरंगाबाद कोई गोल नहीं कर सकी. अंतत: कटिहार की टीम 1- 0 से विजय हुई. वही चैंपियनशिप का दूसरा मैच सोनपुर रेल और लखीसराय के बीच खेला गया. खेल के 31 वें मिनट में सोनपुर के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 शमशेर आलम ने टीम के लिए पहला गोल दागा. खेल के हाफ टाइम तक सोनपुर की टीम 1- 0 से बढ़त बनाये हुई थी. जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो दोनों टीमों ने एक- दूसरे पर कई बार गोल दागने का प्रयास किया. अंतत: खेल के 78वें मिनट में सोनपुर के खिलाड़ी जर्सी नंबर आठ रंजन घोष ने टीम की ओर से दूसरा गोल किया गया और खेल के अंत तक सोनपुर रेल 2- 0 की बढ़त बनाये रखी.
इस तरह सोनपुर रेलवे की टीम ने 2- 0 से लखीसराय को मात देकर अगले चक्र में प्रवेश किया. वहीं प्रतियोगिता का तीसरा मैच जहानाबाद और दरभंगा के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने भी अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. खेल के 39वें मिनट में जहानाबाद टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 शैलेश कुमार ने अपनी टीम के लिए पहला गोल दागा. उसके बाद एक बार फिर शैलेश कुमार ने खेल के 45 मिनट में अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दागा. मैच के हाफ टाइम तक जहानाबाद की टीम 2- 0 की बढ़त बनायी रही. हाफ टाइम के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया.इसी का परिणाम अंतत: एक बार फिर जहानाबाद के खिलाड़ी शैलेश कुमार ने खेल के 64 वें मिनट में हैट्रिक पूरा करते हुए अपनी टीम के लिए तीसरा गोल दागा.
खेल के अंत तक जहानाबाद की टीम 3- 0 की अपनी बढ़त बनाये रखी. आज के प्रथम मैच के रेफरी मो अशफाक आलम, प्रवीण शंकर सिंह, रवि शंकर कुमार और अजय कुमार रहे.दूसरे मैच का रेफरी दिनेश कुमार, सुमन रवि रंजन कुमार, अलीमुद्दीन और शिव व्रत गौतम रहे और तीसरे मैच के रेफरी मुकेश कुमार राय, हरेंद्र यादव, शशि कुमार सुमन और मोहन कुमार थे.इस मौके पर बिहार रेफरी के एचओआर सतेंद्र कुमार, ऑब्जर्वर रविंदर सिंह तथा मैच कमिश्नर ज्वाला प्रसाद सिन्हा उपस्थित थे. मौके पर बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव मनोज कुमार शर्मा, राकेश कुमार सिंह, मो दानिश, संजीव कुमार सिंह मुन्ना, भोला सिंह, श्रीदेव सिंह, चन्द्रशेखर दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement