प्रतियोिगता . शुभम को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार
Advertisement
नागदह बना अंडर-14 का चैंपियन
प्रतियोिगता . शुभम को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार बेगूसराय : बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित अंडर-14 क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला नागदह और बरौनी के बीच खेला गया. गुरुवार को नागदह की टीम के निर्धारित लक्ष्य 279 रनों का पीछा करते हुए बरौनी की टीम मात्र […]
बेगूसराय : बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित अंडर-14 क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला नागदह और बरौनी के बीच खेला गया. गुरुवार को नागदह की टीम के निर्धारित लक्ष्य 279 रनों का पीछा करते हुए बरौनी की टीम मात्र दो रनों से पहली पाली में पीछे रह गयी. वहीं बरौनी की ओर से शुभम राज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों का स्कोर खड़ा किया और निकेश ने 17 रनों का योगदान किया. नागदह की ओर से आदित्य राज ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किया. वहीं नीतीश एवं मानव ने 2-2 विकेट प्राप्त किया. नागदह की टीम पहली पाली में दो रन की बढ़त बना ली. उसके बाद नागदह की टीम दूसरी पाली खेलने उतरी.
और 114 रनों पर पूरी टीम सिमट गयी. नागदह की ओर से कोई भी बल्लेबाज दूसरी पाली में कुछ खास नहीं कर पाया. नागदह की ओर से नीतीश एवं अंश ने 21-21 रनों का योगदान किया वहीं बरौनी की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए शुभम राज ने सात और हर्ष ने दो विकेट प्राप्त किये. जवाब में उतरी बरौनी की टीम ने आठ विकेट खोकर 110 रन ही बना पायी. जिसके कारण निर्धारित लक्ष्य बरौनी तीन रनों से पीछे रह गया. बरौनी की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुभम राज ने 59 रनों का योगदान किया. बरौनी के कप्तान सत्तार ने 18 रन बनाये. नागदह की ओर से सर्वाधिक विकेट मानव ने चार और वीरू ने दो विकेट प्राप्त किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बरौनी के शुभम राज को दिया गया. वहीं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी बरौनी के शुभम राज को दिया गया. जो पूरे टूर्नामेंट में कुल 381 रन बनाये और कुल 16 विकेट प्राप्त किये. मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ सचिव संजय सिंह प्रदान किया. विजेता उपविजेता ट्रॉफी का पुरस्कार वितरण जिला क्रिकेट संघ सचिव संजय सिंह, संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू, मो रब्बान, विकास कुमार, मनीष कुमार सहित कई लोगों ने पुरस्कृत किया. अंपायर के रूप में दानिश और गुड्डू वर्मा थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement