Advertisement
दिनकर कला भवन में होगा रंग-ए-माहौल
पांच तारीख से आयोजित राष्ट्रीय नाट्य समारोह की सभी तैयारियां पूरी बेगूसराय : पांच दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक बेगूसराय के दिनकर कला भवन में द फैक्ट के द्वारा राष्ट्रीय नाट्य समारोह रंग-ए-माहौल का आयोजन किया गया है. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. तैयारी को लेकर शहर के केडीएम के सभागार […]
पांच तारीख से आयोजित राष्ट्रीय नाट्य समारोह की सभी तैयारियां पूरी
बेगूसराय : पांच दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक बेगूसराय के दिनकर कला भवन में द फैक्ट के द्वारा राष्ट्रीय नाट्य समारोह रंग-ए-माहौल का आयोजन किया गया है. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
तैयारी को लेकर शहर के केडीएम के सभागार में आयोजन समिति व रंगकर्मियों की बैठक आयोजित कर पूरी जानकारी दी गयी. इस मौके पर फेस्टिवल डायरेक्टर प्रवीण कुमार गुंजन ने कहा कि द फैक्ट विगत पांच वर्षों से राष्ट्रीय नाट्य समारोह रंग-ए-माहौल का आयोजन करती रही है. पुन: नयी उमंग और उत्साह के साथ इस वर्ष भी आयोजन का आगाज किया गया है. उन्होंने कहा कि इस नाट्य समारोह का विधिवत उद्घाटन पांच दिसंबर को नाट्य विद्यालय के वर्तमान निदेशक वामन केंद्रे, पूर्व निदेशक प्रो अनुराधा कपूर, एम के रैना, ऋषिकेश सुलभ समेत अन्य अतिथियों के द्वारा किया जायेगा.
इस वर्ष भी पूर्व की भांति फैक्ट परिवार की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिष्ठित हबीब तनवीर राष्ट्रीय रंग सम्मान इस वर्ष प्रो अनुराधा कपूर को ,बादल सरकार राष्ट्रीय रंग सम्मान एम के रैना को दिया जायेगा. जिसके तहत अंग वस्त्र, प्रशस्तिपत्र के साथ 21 हजार की राशि प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष से शैशवकाल से ही अभिभावक व मार्गदर्शक के रू प में जुड़े रहे स्मृतिशेष प्रमोद कुमार शर्मा को श्रद्धा निवेदित करते हुए प्रथम प्रमोद कुमार शर्मा स्मृति सम्मान सेवानिवृत शिक्षक राममिलन सिंह को दिया जायेगा.
इस दौरान अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र व 11,000 की नकद राशि प्रदान की जायेगी. ज्ञात हो कि इस बार के राष्ट्रीय नाट्य समारोह में पांच दिसंबर को एनएसडी रंगमंडल नयी दिल्ली के निदेशक वामन केंद्रे की गजब तेरी अदा, छह दिसंबर को राजेंद्रनाथ निर्देशित घासीराम कोतवाल, सात दिसंबर को रसिका अगासे निर्देशित सत भाषे रैदास, आठ दिसंबर को सुरेश शर्मा निर्देशित मौलाना आजाद, नौ दिसंबर को रणधीर कुमार निर्देशित आउटकास्ट, 10 दिसंबर को प्रवीण गुंजन निर्देशित गबर घिचोर, 11 दिसंबर को नादिरा बब्बर निर्देशित दयाशंकर की डायी नाटक का मंचन अलग-अलग कलाकारों के द्वारा किया जायेगा. इस मौके पर बैठक का संचालन रंगकर्मी अभिजीत कुमार मुन्ना ने किया.
मौके पर ऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉक्टर धीरज कुमार शांदिल्या, बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह, केडीएम के प्रोपराइटर राजकुमार सिंह, विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह,आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर, बीआर के सिंह राजू, अमित कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement