बेगूसराय : 2008 से पुस्तकालयाध्यक्षों की रुकी बहाली को लेकर ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष मुकुंद कुमार के नेतृत्व में सांसद डॉ भोला सिंह से मिल कर अपनी समस्या को रखते हुए ज्ञापन सौंपा. सांसद ने प्रतिनिधि मंडल को समस्या के निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. उन्होंने पुस्तकालयाध्यक्षों की बहाली से संबंधित मुद्दे को 15 दिसंबर से आरंभ होने वाले आगामी लोकसभा सत्र में उठाने की बात कही.
कहा कि जरूरी नहीं शिक्षित युवा आंदोलन कर ही नौकरी प्राप्त करे. यह तो राज्य सरकार को स्वत: करना चाहिए और इसमें किसी की कृपा की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय शिक्षा की जननी है. शिक्षा में पुस्तकालय का बहुत बड़ा योगदान है. मुकुंद कुमार ने बताया कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों व कॉलेजों सहित विभिन्न टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सार्वजनिक पुस्तकालय के पद रिक्त रहते हुए भी हजारों की संख्या में ट्रेंड लाइब्रेरियन बेरोजगार हैं. इस अवसर पर भास्कर कुमार,राजेश कुमार, नीतीश कुमार, धर्मेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे.