14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

545 लीटर डीजल व केरोिसन बरामद, चार लोग गिरफ्तार

सफलता. चार बाइकें, एक टेंपो, खाली गैलन व उपकरण जब्त पुलिस ने तेलकट्टी के विरुद्ध गुप्त सूचना पर की छापेमारी बरौनी (नगर) : बरौनी रिफाइनरी ओपी पुलिस ने सोमवार की शाम ओपी क्षेत्र अंतर्गत देवना स्थित नेपाली शेड मार्केटिंग डिवीजन के समीप छापेमारी कर अवैध रूप से 20 गैलन में रखे 490 लीटर डीजल व […]

सफलता. चार बाइकें, एक टेंपो, खाली गैलन व उपकरण जब्त

पुलिस ने तेलकट्टी के विरुद्ध गुप्त सूचना पर की छापेमारी
बरौनी (नगर) : बरौनी रिफाइनरी ओपी पुलिस ने सोमवार की शाम ओपी क्षेत्र अंतर्गत देवना स्थित नेपाली शेड मार्केटिंग डिवीजन के समीप छापेमारी कर अवैध रूप से 20 गैलन में रखे 490 लीटर डीजल व 45 लीटर केरोसिन बरामद किया. साथ ही धंधे में लिप्त चार धंधेबाज भी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. वहीं चार मोटर साइकिलों के साथ एक टेंपो, बड़ी संख्या में खाली गैलन और तेलकट्टी के उपकरण पुलिस ने बरामद किये.अवैध तेलकट्टी के आरोप में 456/17 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया.
छापेमारी में तेलकट्टी के उपकरण बरामद : बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को 60 खाली गैलन,चार मोटर साइकिलें, एक टेंपो (बीआर-01जीडी/1345) के अलावा तेल काटने में काम आनेवाले उपकरण मिले है.छापेमारी दल में बरौनी रिफाइनरी ओपी के पुअनि विश्वमोहन झा,सअनि आनंदी सिंह सहित पुलिस के जवान शामिल थे. विदित हो कि तेलकट्टी के लिए औद्योगिक क्षेत्र देवना काफी कुख्यात है.यहां टैंकर से अवैध रूप से चोरी कर डीजल व केराेसिन की तेलकट्टी बडे पैमाने पर की जाती है.पुलिस द्वारा कई बार कारर्वाई की गयी है, जिसमें धंधेबाज गिरफ्तार भी होते रहे हैं लेकिन फिर जेल से छूट कर तेलकट्टी के अवैध धंधे में संलिप्त हो जाते हैं.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
सोमवार की शाम गुप्त सूचना मिलते ही बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी कुमार सन्नी ने बरौनी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र कुमार के साथ मिल कर देवना स्थित नेपाली शेड मार्केटिंग डिवीजन के समीप छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से तेलकट्टी कर रखे 20 गैलन में 490 लीटर डीजल तथा 45 लीटर केराेसिन बरामद किया.वहीं इस धंधे में लिप्त चार लोगों में तिलरथ के मो लालू, लडुआरा के मो अफसर, देवना के मो औरंगजेब खान तथा नालंदा जिले के सरमेरा निवासी गोपाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर बरौनी रिफाइनरी ओपी में मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें