बेगूसराय : नगर निगम प्रशासन के द्वारा 16 नवंबर से पॉलीथिन जब्ती अभियान चलेगा. इसको देखते हुए नगर निगम की ओर से पॉलीथिन में समान ले जाने वाले उपभोक्ताओं के बीच थैला वितरण कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर नगर निगम मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह , उपमेयर राजीव रंजन, सलाहकार प्रभाकर कुमार राय,पार्षद राजेश कुमार , सुनिता पायल पूनम देवी आदि ने नगर निगम चौक से
जागरूकता अभियान चलाते हुए दुकान पर खरीदारी कर रहे लोगों से पॉलिथिन का उपयोग नहीं करने की अपील करते हुए थैला उपहार स्वरूप वितरित किया. नगर निगम को थैला ग्लोकल हॉस्पिटल, एकता शक्ति फाउंडेशन और रोटरी क्लब की ओर से उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने आम लोगों से भी जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने व विभिन्न रोगों से मुक्त रहने के लिए लोगों को जागरूक होना जरुरी है.जन जागरूकता ही इसे सफल करेगी.