17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम का पॉलीथिन जब्ती अभियान आज से

बेगूसराय : नगर निगम प्रशासन के द्वारा 16 नवंबर से पॉलीथिन जब्ती अभियान चलेगा. इसको देखते हुए नगर निगम की ओर से पॉलीथिन में समान ले जाने वाले उपभोक्ताओं के बीच थैला वितरण कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर नगर निगम मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह , उपमेयर राजीव रंजन, सलाहकार प्रभाकर कुमार राय,पार्षद राजेश कुमार […]

बेगूसराय : नगर निगम प्रशासन के द्वारा 16 नवंबर से पॉलीथिन जब्ती अभियान चलेगा. इसको देखते हुए नगर निगम की ओर से पॉलीथिन में समान ले जाने वाले उपभोक्ताओं के बीच थैला वितरण कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर नगर निगम मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह , उपमेयर राजीव रंजन, सलाहकार प्रभाकर कुमार राय,पार्षद राजेश कुमार , सुनिता पायल पूनम देवी आदि ने नगर निगम चौक से

जागरूकता अभियान चलाते हुए दुकान पर खरीदारी कर रहे लोगों से पॉलिथिन का उपयोग नहीं करने की अपील करते हुए थैला उपहार स्वरूप वितरित किया. नगर निगम को थैला ग्लोकल हॉस्पिटल, एकता शक्ति फाउंडेशन और रोटरी क्लब की ओर से उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने आम लोगों से भी जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने व विभिन्न रोगों से मुक्त रहने के लिए लोगों को जागरूक होना जरुरी है.जन जागरूकता ही इसे सफल करेगी.

तीन सौ वर्षों में भी नष्ट नहीं होती पॉलिथीन
जमीन के अंदर पॉलिथिन 300 वर्षों तक भी विनष्ट नहीं होती .जमीन की उर्वरा शक्ति व जल संकट का भी कारण पॉलिथीन ही है. पॉलिथीन पर्यावरण ही नहीं स्वास्थ्य के लिए भी काफी हानिकारक है. डॉक्टरों व वैज्ञानिकों का मानना है कि पॉलिथीन से सांस संबंधी रोगों के साथ-साथ कैंसर का भी खतरा बढ़ जाता है.इसके संपर्क में रहने से खून में थैलेटस की मात्रा बढ़ जाती है. यहां तक कि इसके जलने से निकलने वाले धुएं से ओजोन परत को भी नुकसान पहुंच रहा है. पॉलिथीन के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए कई राज्यों में इसके इस्तेमाल पर रोक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें