10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज प्रथा समाप्त करने पर बल

अवध-बनिया विकास मंच का हुआ राज्य सम्मेलन मंसूरचक : प्रखंड के मध्य विद्यालय अब्बासपुर परिसर में अवध बनिया विकास मंच का राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक महावीर महतो ने की. मंच संचालन पैक्स अध्यक्ष मधुकांत कुमार ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि अति पिछड़ा आयोग के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष रामदयाल महतो […]

अवध-बनिया विकास मंच का हुआ राज्य सम्मेलन

मंसूरचक : प्रखंड के मध्य विद्यालय अब्बासपुर परिसर में अवध बनिया विकास मंच का राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक महावीर महतो ने की. मंच संचालन पैक्स अध्यक्ष मधुकांत कुमार ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि अति पिछड़ा आयोग के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष रामदयाल महतो ने दीप जला कर किया. अतिथियों के सम्मान में छात्रा निशु, ज्योति, पार्श्व गायक अजय अनंत, संतोष कुमार टीम ने स्वागत गान प्रस्तुत किया .
अतिथियों को चादर, पाग,फूल माला देकर सम्मानित किया गया. समारोह को मुख्य अतिथि सहदेव महतो देवपुरी ने संबोधित किया. इन्होंने कहा कि अतिपिछड़े समाज के बच्चे को शिक्षा से जोड़ने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि परिवार के बच्चे पूर्णरूप से अभी तक शिक्षा से नहीं जुड़ सके हैं .समाज से दहेज रूपी कोढ़ को पूर्णत: समाप्त करने के लिए सभी लड़कियों को शिक्षा से जोड़ने पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त लड़कियां स्वयं दहेज रूपी दानव के विरुद्ध खड़ी हो रही हैं. विशिष्ट अतिथि दुर्गा प्रसाद महतो ने कहा कि शिक्षा समाज की आयना हैं. शिक्षा रूपी ज्ञान पाकर ही शिक्षित, स्वच्छ समाज की कल्पना संभव है. उन्होंने शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने शराब बंद कर समाज के अंदर परिवर्तन का संदेश दिया है जो काबिले तारीफ हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर कहा कि बेटियों को बिहार सरकार ने आरक्षण देकर आगे बढ़ने का मौका दिया है. कार्यक्रम में उपस्थित हजारों लोगों ने दहेज प्रथा को जड़ से खत्म करने की शपथ ली. समारोह को राजेंद्र महतो, सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य सत्यनारायण महतो, सेवानिवृत्त शिक्षक रामसेवक महतो ने संबोधित करते हुए संगठन को धारदार बनाने पर बल दिया. मौके पर संजीव कुमार, बालेश्वर महतो, प्रो हरेराम महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें