13 जुलाई को प्लेटफॉर्म संख्या दो से एक युवक से की थी लूटपाट
Advertisement
लूट ओर आर्म्स एक्ट का फरार आरोपित गिरफ्तार
13 जुलाई को प्लेटफॉर्म संख्या दो से एक युवक से की थी लूटपाट नागदह से आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार बेगूसराय : राजकीय रेल पुलिस बेगूसराय ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट व आर्म्स एक्ट के फरार एक आरोपित को बुधवार की सुबह नागदह से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसकी पहचान लोहियानगर […]
नागदह से आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेगूसराय : राजकीय रेल पुलिस बेगूसराय ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट व आर्म्स एक्ट के फरार एक आरोपित को बुधवार की सुबह नागदह से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसकी पहचान लोहियानगर थाना क्षेत्र के बाघा वार्ड 29 निवासी देवा महतो के पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गयी. जानकारी देते हुए राजकीय रेल पुलिस के थानाध्यक्ष मो हारुण रशीद ने बताया कि इसी साल 13 जुलाई को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो के पश्चिमी भाग से बदमाशों ने एक युवक से हथियार के बल पर नकद रुपये,पर्स, मोबाइल सहित कई जरूरी सामान लूट लिया था. इस घटना में पीड़ित व्यक्ति का मामला बेगूसराय जीआरपी थाने में दर्ज किया गया.
घटना के बाद ही जीआरपी थानाध्यक्ष ने 14 जुलाई को ही घटना में शामिल एक व्यक्ति बाघा निवासी रोशन कुमार को घटना में प्रयोग किये गये हथियार एवं लूट की मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी बुधवार की सुबह नागदह से की गयी. बेगूसराय जीआरपी थानाध्यक्ष मो हारुन रशीद बताया कि लूट की घटना में शामिल दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.लूटी गयी मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement