9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : कल्पवास मेला : अंतिम परिक्रमा आज, शामिल होंगे कई अखाड़ों के संत

महाकुंभ में आये श्रद्धालुओं व कल्पवासियों से गुलजार है सिमरिया का गंगा घाट बीहट (बेगूसराय) : महाकुंभ सह कल्पवास मेला क्षेत्र सिमरिया धाम में बुधवार को तीसरी और अंतिम परिक्रमा निकाली जायेगी़ इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. अखिल भारतीय सर्वमंगला सिद्धाश्रम के ज्ञानमंच से स्वामी चिदात्मनजी महाराज के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ […]

महाकुंभ में आये श्रद्धालुओं व कल्पवासियों से गुलजार है सिमरिया का गंगा घाट
बीहट (बेगूसराय) : महाकुंभ सह कल्पवास मेला क्षेत्र सिमरिया धाम में बुधवार को तीसरी और अंतिम परिक्रमा निकाली जायेगी़ इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. अखिल भारतीय सर्वमंगला सिद्धाश्रम के ज्ञानमंच से स्वामी चिदात्मनजी महाराज के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ परिक्रमा निकाली जायेगी.
इसमें कई अखाड़ाें के साधु-संत,नागा और दंडी स्वामी तथा पीठाधीश्वरों की टोली शामिल होगी़ सर्वमंगला के व्यवस्थापक रवींद्र ब्रह्मचारी और मीडिया प्रभारी नीलमणि ने बताया कि ज्ञानमंच से परिक्रमा निकलने के बाद रामघाट होते हुए कुंभ ध्वजारोहण स्थल एवं संपूर्ण मेला क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए पुन: ज्ञानमंच पहुंच कर संपन्न होगी.
इसके बाद सर्वमंगला ज्ञानमंच पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की स्मृति दिवस के मौके पर विद्वान,साहित्यकार उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुए उनके अवदानों की चर्चा करेंगे.
जीवन में संपूर्णता के लिए भक्ति मार्ग का करें अनुसरण : सुधीर जी महाराज
कुंभ ध्वज परिसर में सुधीर जी महाराज द्वारा किये जा रहे रामकथा में श्रद्धालु भक्ति और भाव के गोते लगा रहा हैं. चौथे दिन रामकथा का वाचन करते हुए महाराज श्री ने कहा कि सत्य का सुगंध, सत्य का आचरण, त्याग और वैराग्य का समर्पण का भाव जिनके जीवन में आते हैं वे ही संपूर्ण माने जाते हैं.
भजन और भक्ति के मार्ग पर किसी न किसी योग्य आचार्य के पीछे चलना पड़ेगा तभी जीवन में संपूर्णता आयेगी.पूजा-पाठ भजन तक पहुंचने का साधन है.
अपने आप भजन और अनुष्ठान करने से जीवन में अनेक प्रकार की कठिनाइयां आती है. हाथ कुछ भी नहीं लगता है और धीरे-धीरे नैराश्य आने लगता है.तब योग्य आचार्य की बेहद जरूरत होती है. रामकथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. रामकथा नौ दिनों तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें