खोदावंदपुर : बूढ़ी गंडक नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण मंझौल एसडीएम दुर्गेश कुमार, एसडीपीओ मो सैयद वसीमूल हक समेत अन्य पदाधिकारियों की टीम ने किया. पदाधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र के तारा बरियारपुर, रामघाट, मिर्जापुर, बाड़ा, दौलतपुर, बेगमपुर, मोहनपुर, नुरूल्लाहपुर, फफौत, बिदुलिया, मालपुर, मटिहानी, मेघौल,धर्मगाछी गांव के घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील घाटों पर बांस बल्ले से बैरिकेडिंग करने,
पर्याप्त मात्रा में रोशनी कराने, साफ- सफाई कराने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया.उन्होंने कहा कि जहां पर रास्ता व घाट ऊंचा नीचा दिखाई देता है उसे अविलंब दुरुस्त करें ताकि छठव्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. विभिन्न पोखरों की भी देख-रेख करने का निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया. जहां गंदगी रहे वहां पर चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. मौके पर पर सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप, प्रभारी बीडीओ राजदेव कुमार रजक आिद थे.