बेगूसराय : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 स्थित विष्णुपुर चतुर्भुज शहर का न सिर्फ छठ पूजन के लिए आस्था का केंद्र है वरन पोखर की सुंरदता, साफ-सफाई की विशेषता को लेकर यह पूरे वर्ष दर्शनीय स्थल के रूप में चर्चित रहता है. लोक आस्था का महापर्व छठ के मौके पर यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर भगवान भास्कर की आराधना करते हैं. इस पोखर को बेहतर लुक देने में स्थानीय पार्षद पिंकी देवी एवं निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह का अहम योगदान है.
इस पोखर में पूरे उत्सवी माहौल के बीच छठ पूजा का आयोजन होता है. वर्ष 2016 में इस पोखर में छठ पूजा शहीदों के नाम पर समर्पित किया गया था. इस दौरान छठ घाटों के तरफ देश की सुरक्षा में अपनी जान गंवा देने वाले वीर शहीदों की तसवीर लगायी गयी थी. जो छठ पूजन के दौरान न सिर्फ विशेष आकर्षण का केंद्र बना था वरन पूजा के दौरान पहुंचने वाले श्रद्धालु इन वीर शहीदों को श्रद्धा के दो पुष्प अर्पित कर रहे थे. इस बार भी इस पोखर में शहीदों की तसवीर लगायी जायेगी और वीर शहीदों के लिए ही छठ पूजा समर्पित होगी. छठ पूजा के दौरान इस पोखर पर जहां रोशनी की खास व्यवस्था की जाती है. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा भी श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया जाता है.