मृत चालक पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के मुलानीपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह का 22 वर्षीय पुत्र लालू कुमार है. जबकि घायल उपचालक शेखपुरा निवासी अनिल कुमार व पवन कुमार बताया गया है. दोनों का इलाज पीएचसी बछवाड़ा में चल रहा है.
दूसरी घटना एनएच 28 पर ही तेघड़ा थाने के पिढ़ौली के पास हुई. यहां एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से पिढ़ौली निवासी पशुपति कुंवर के 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ राजा कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस-प्रशासन के द्वारा समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. वहीं तीसरी घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के एसएच 55 पर घटी. जिसमें एक 18 वर्षीय युवक की मौत बाइक की चपेट में आने से हो गयी. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी है.
घायल युवक का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. मृतक की पहचान खोदाबंदपुर गांव निवासी तेजनारायण महतो के 25 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप की गयी. संबंधित थाने की पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया. अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत को लेकर सदर अस्पताल में भी पूरे दिन गहमागहमी बनी रही.