14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह तक चलेगी गंगा महा आरती

बरौनी (नगर) : सिमरिया धाम राजकीय कल्पवास मेले में कुंभ सेवा समिति के बैनर तले गंगा महाआरती कार्यक्रम का शुक्रवार की शाम शुभारंभ हुआ. जिसमें बिहार सरकार के श्रम मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री के अलावा मुख्य यजमान के रूप में जीडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो रामकुमार सिंह,उनकी धर्मपत्नी महिला कॉलेज की प्राचार्या स्वप्ना […]

बरौनी (नगर) : सिमरिया धाम राजकीय कल्पवास मेले में कुंभ सेवा समिति के बैनर तले गंगा महाआरती कार्यक्रम का शुक्रवार की शाम शुभारंभ हुआ. जिसमें बिहार सरकार के श्रम मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री के अलावा मुख्य यजमान के रूप में जीडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो रामकुमार सिंह,उनकी धर्मपत्नी महिला कॉलेज की प्राचार्या स्वप्ना चौधरी,बरौनी थर्मल के जीएम और उनकी धर्मपत्नी,नगर विधायक अमिता भूषण सपरिवार उपस्थित थे.

जिन्हें काशी के पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा की विधिवत पूजन और आरती करायी. इसके बाद कलाकारों द्वारा जब गंगा महा आरती की मनोरम छटा प्रस्तुत की गयी तो उपस्थित कल्पवासी और श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे. गायक सूजन शर्मा और दीपक ढकाल की युगलबंदी के बीच आरती करनेवाले आचार्य राममणि शर्मा, भीष्म सुवेदी, निर्भय शंकर दूबे, दीप नारायण मिश्र, राजमणि शर्मा, पंकज शास्त्री को पूरी श्रद्धा और तन्मयता के साथ आरती करता देख श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे.

वहीं जय-जय भगीरथी नंदनी और देवी सुरेश्वरी भगवती गंगे सरीखे प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमते नजर आये.मौके पर कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह, संयोजक संजय कुमार, उपाध्यक्ष भूमिपाल राय, अशोक कुमार सिंह, सचिव आभा सिंह, रामाशीष सिंह, पूर्व महापौर संजय सिंह, बलराम सिंह, डॉक्टर राम प्रवेश सिंह, डॉक्टर शशि भूषण प्रसाद सिंह, मुन्ना सिंह, रोहित कुमार, उमेश मिश्र, विकास सिंह,चकिया ओपी प्रभारी राजरतन, एफसीआइ ओपी प्रभारी शैलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें