14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था : अब गुलजार होने लगा है कल्पवास क्षेत्र

बरौनी : मिथिलांचल की पवित्र तीर्थनगरी सिमरिया गंगा घाट अगले एक माह तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं से गुलजार होगा. इसके लिए बड़ी संख्या में कल्पवासी समेत अन्य श्रद्धालु सिमरिया गंगा घाट पहुंचने लगे हैं. एक माह तक चलने वाले इस मेले एवं कुंभ के लिए जिला प्रशासन भी सुविधाएं उपलब्ध […]

बरौनी : मिथिलांचल की पवित्र तीर्थनगरी सिमरिया गंगा घाट अगले एक माह तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं से गुलजार होगा. इसके लिए बड़ी संख्या में कल्पवासी समेत अन्य श्रद्धालु सिमरिया गंगा घाट पहुंचने लगे हैं. एक माह तक चलने वाले इस मेले एवं कुंभ के लिए जिला प्रशासन भी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन द्वारा कल्पवासियों एवं कुंभ स्नानार्थियों को उपलब्ध करायी जानेवाली सुविधाएं इस बार कहां तक धरातल पर उतर पाती है, यह तो आनेवाला समय ही बता पायेगा.

नयी व्यवस्था से खिन्न दिखे साधु-संत :सालों से चली आ रही अपनी पुरानी जगह से बेदखल विभिन्न खालसाओं के साधु-संतों ने अपनी नाराजगी प्रकट की है. परन्तु अधिकारियों द्वारा कल्पवास और कुंभ के आयोजन को लेकर वृहत तैयारियों और प्रशासनिक कामकाज को लेकर अपनी मजबूरी बतायी तो सभी मान भी गये. विष्णुदेवाचार्य, राम निहोरा सेवा शिविर के बौआ हनुमान, नित्यानंद सेवा खालसा के लाडली दास सहित अन्य साधु-संतों ने कहा कि फिलहाल अन्य वर्षों की तुलना में इस बार ठीक-ठाक व्यवस्था दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें