घटना . हथियार व लूटी गयी राशि के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार
Advertisement
बैंक कैश लूटकांड का खुलासा
घटना . हथियार व लूटी गयी राशि के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार बेगूसराय : 25 सितंबर को यूनाइटेड बैंक आलापुर के 20 लाख रुपये लूट मामले का जिला पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने लूटे गये कुल 20 लाख रुपये में 17 लाख 09 हजार रुपये भी बरामद कर ली है. साथ ही वारदात […]
बेगूसराय : 25 सितंबर को यूनाइटेड बैंक आलापुर के 20 लाख रुपये लूट मामले का जिला पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने लूटे गये कुल 20 लाख रुपये में 17 लाख 09 हजार रुपये भी बरामद कर ली है. साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड फरार है. शेष तीन लाख रुपये उसी के पास होने की संभावना. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, दो देशी कट्टा, तीन कारतूस व तीन मोबाइल बरामद हुए हैं.
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से लुटेरे तक पहुंची पुलिस:उल्लेखनीय है कि बीते दिनों यूनाइटेड बैंक बरौनी (फुलबड़िया) मेन ब्रांच के बैंक के कर्मियों के द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी से आलापुर यूनाटेड बैंक तेघड़ा के लिए 20 लाख रुपये ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही फुलबड़िया मुसहरी रोड के पास दो बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने हथियार से लैस होकर फायरिंग करते हुए स्कॉर्पियो को रोक कर 20 लाख रुपये लूट कर बाइक से पकठौल की ओर भाग निकाला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने तेघड़ा एसडीपीओ बीके सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया .
पुलिस टीम ने संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये पकठौल गांव से लुटेरों को दबोचने में कामयाबी मिली. पकड़े गये लुटेरों में तेघड़ा थाने के पकठौल निवासी रामाशीष सहनी के पुत्र पिंटू कुमार, भाई सिंटू कुमार, राजेंद्र साव के पुत्र पंकज कुमार, हीरालाल चौधरी के पुत्र बबलू कुमार और गुरुदेव सहनी के पुत्र सौरव कुमार शामिल हैं. इन लोगों ने स्वीकारोक्ति बयान में कई राज का खुलासा किया है.
स्कॉर्पियो ड्राइवर का पुत्र निकला लाइनर :लूट में कैश ले जाने वाली स्कॉर्पियो का ड्राइवर गुरुदेव सहनी के पुत्र सौरव लाइनर का काम किया है. राशि ले जाने के वक्त सौरव का भाई सिंटू आलापुर बैंक में मौजूद था. सौरव व सिंटू के बीच बात होती रही और गाड़ी का लोकेशन बताते रहे. सौरव कुमार के मोबाइल के कॉल डिटेल्स में भी इसकी पुष्टि हुई है. सिंटू का चरित्र आपराधिक प्रवृति का रहा है. एसपी ने बताया कि गाड़ी के आगे से गोली फायरिंग कर बैंक कैश लूट की साजिश रचने की साजिश में मुख्य भूमिका सिंटू कुमार ने निभायी है.
रात भर चलती रही छापेमारी :लूट की घटनाको अंजाम देने वाले अपराधी बाइक से वीरपुर की ओर से भागे. पुलिस की सक्रियता देख अपराधी अपाची बाइक छोड़ कर फरार हो गये. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रात भर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करती रही. पकठौल स्थित एक पेड़ के नीचे लुटी गयी रकम के बक्सा को बरामद किया गया. बक्सा को खोलने पर 17 लाख 09 हजार रुपये की बरामदगी हुई.
पुलिस पदाधिकारियों को मिलेगा अवार्ड :छापेमारी में शामिल तेघड़ा डीएसपी बीके सिंह, तेघड़़ा थानाध्यक्ष रामस्वारथ पासवान, पुअनि गजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, चकिया ओपी प्रभारी राजरतन, वीरपुर थानाध्यक्ष एलबी सिंह, एफसीआइ ओपी प्रभारी शैलेश कुमार, अजय कुमार अजनबी, बालमुकुंद राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम की मेहनत रंग लायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement