बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंक्शन पर सोमवार की शाम में ट्रेन खुलने के बाद राजधानी एक्सप्रेस में अचानक वैक्यूम होने से रेलकर्मियों में खलबली मच गयी. डिब्रूगढ़ से नयी दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग की घटना से हड़कंप मच गयी. रनिंग ट्रेन में चेन पुलिंग के कारण 12423 राजधानी एक्सप्रेस लगभग पांच मिनट तक बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर खड़ी रही. बाद में प्रेशर बनने के उपरांत ट्रेन को गंतव्य स्टेशन की ओर प्रस्थान किया गया.
स्टेशन प्रबंधक विमलेश कुमार साहा ने बताया कि बरौनी जंक्शन पर निर्धारित समय तक ठहराव के बाद राजधानी एक्सप्रेस को अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान किया गया. बरौनी जंक्शन से गाड़ी खुलते ही लगभग बीस वर्षीय एक महिला रेल यात्री ने राजधानी एक्सप्रेस के ए-3 कोच में चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. ड्यूटी पर तैनात एएसएम रतनेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में बर्थ नहीं मिलने के कारण परेशान होकर महिला रेल यात्री ने राजधानी एक्सप्रेस में वैक्यूम कर दिया था.
एएसएम ने महिला रेलयात्री और उसके परिजनों को इसके लिए जम कर फटकार लगायी. गौरतलब है कि बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-पांच पर ही आरपीएफ पोस्ट व जीआरपी थाना होने के बावजूद रेल पुलिस का एक भी अधिकारी या जवान घटनास्थल पर मौजूद नहीं था. राजधानी एक्सप्रेस के बरौनी जंक्शन से खुलने के बाद रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली है.