घटना पहसारा पंचायत के वार्ड नंबर 13 की
Advertisement
पत्नी की पीट कर हत्या, पति गिरफ्तार
घटना पहसारा पंचायत के वार्ड नंबर 13 की नावकोठी : सब्जी खरीदारी के लिए पैसे मांगने पर पति ने पत्नी को पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना शुक्र वार की देर शाम पहसारा पंचायत के वार्ड नंबर- 13 की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण चुल्हो झा के पुत्र पवन झा से उनकी 21 वर्षीया […]
नावकोठी : सब्जी खरीदारी के लिए पैसे मांगने पर पति ने पत्नी को पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना शुक्र वार की देर शाम पहसारा पंचायत के वार्ड नंबर- 13 की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण चुल्हो झा के पुत्र पवन झा से उनकी 21 वर्षीया पत्नी प्रीति कुमारी ने सब्जी खरीदने के लिए पैसे की मांग की. पति ने 20 रुपये देकर सब्जी, तेल और खैनी लाने का फरमान सुनाया. पत्नी ने महज बीस रुपये में इतने सामान खरीदना संभव नहीं होने की बात कर कुछ और पैसे देने की मांग की. इससे खफा होकर पति ने पत्नी को बेरहमी से पिटाई शुरू दी. पति तब तक उसकी पिटाई करता रहा, जब तक उसकी मौत न हो गयी.
पड़ोसियों द्वारा शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी, भीड़ को देख आरोपित पति फरार हो गया. सूचना मिलते ही नावकोठी के थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित पति की गिरफ्तारी के लिए रात भर छापेमारी की और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को आरोपित को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय मंडल कारा भेज दिया. ज्ञात हो कि पवन की शादी साल भर पूर्व कुरसैला थाना क्षेत्र स्थित खैरिया गांव के प्रीति कुमारी से हुई थी. पुलिस ने घटना की सूचना मृतका के मायके को दी है. परिजन के आने के इंतजार में एफआइआर दर्ज नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement