नगरनौसा : स्थानीय थाना क्षेत्र के नगरनौसा-बडीहा मुख्य लिंक पथ के काठी पुल से सटे पूरब दो ऑटो के सीधा टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों की पहचान जिला बेगूसराय के ओकरिचक ओडीआहि टोला गांव निवासी मोहम्मद कसीम के पुत्र मोहम्मद हासिम, थाना क्षेत्र के कैला गांव के अरविंद प्रसाद की पुत्री आरती कुमारी उसी गांव के शिवशंकरलाल के पुत्र, चिस्तीपुर गांव निवासी उर्मिला देवी, कुसुम देवी सहित आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए.
लोगों का इलाज स्थानीय क्लिनिक व स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो नगरनौसा से बडीहा की ओर जा रहा था और विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो में सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर होने से दोनों ऑटो पानी से भरे खाई में जा पलटा. जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. दोनो ऑटो के चालक घटना के बाद फरार हो गये. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुअनि कामेश्वर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे ऑटो को कब्जा में ले लिया.