छौड़ाही : प्रखंड क्षेत्र के एकमात्र सोने सत्तन इंटर महाविद्यालय राजोपुर छौड़ाही में अज्ञात चोरों ने महाविद्यालय के महत्वपूर्ण अभिलेखों सहित लाखों रुपये मूल्य की सामान चोरी कर ली. महाविद्यालय में हुई चोरी की घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने महाविद्यालय में लगाये गये मुख्य गेट का ताला को तोड़ कर कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर कई अालमारी के ताले को तोड़ कर महाविद्यालय से संबंधित कई आवश्यक दस्तावेज एवं अन्य सामान की चोरी कर ली. इसके साथ ही चोरों ने कंप्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष का भी ताला तोड़ा.
जहां से कंप्यूटर,मॉनीटर, इनवर्टर, बैट्री, प्रिंटर समेत महाविद्यालय के दर्जनों अभिलेखों की चोरी कर ली. स्थानीय थाने में दिये गये आवेदन के मुताबिक स्थापना समय से लेकर अब तक के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरों ने गायब कर दिया है.आवेदन में यह बताया गया है कि घटना सोमवार की रात हुई है. मंगलवार पांच सितंबर को तकरीबन 2:30 बजे के आसपास ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली कि महाविद्यालय में ताला टूटा हुआ है.
उसके बाद महाविद्यालय के आदेशपाल ने महाविद्यालय परिसर पहुंच कर स्थिति को देखते हुए प्रभारी प्राचार्य को इसकी सूचना दी. उसके बाद शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में दिनकर भवन बेगूसराय में सम्मिलित होने पहुंचे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शिवकुमार सिन्हा अन्य प्रोसेसर के साथ महाविद्यालय पहुंचे. साथ ही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. छौड़ाही ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक विजेंद्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया.चोरी की घटना के बाद महाविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से स्तब्ध है.वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.