कार्यक्रम. चलो विद्यालय की ओर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Advertisement
िशक्षा में सुधार को गांधीिगरी
कार्यक्रम. चलो विद्यालय की ओर कार्यक्रम का किया गया आयोजन अध्ययन कार्य व्यवस्थित करने का लिया संकल्प बरौनी (नगर) : क्रांति दिवस के अवसर पर चलो विद्यालय की ओर कार्यक्रम के तहत प्रगतिशील छात्रों ने बीहट नगर परिषद स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में अध्ययन और अध्यापन सुचारु रूप से व्यवस्थित और […]
अध्ययन कार्य व्यवस्थित करने का लिया संकल्प
बरौनी (नगर) : क्रांति दिवस के अवसर पर चलो विद्यालय की ओर कार्यक्रम के तहत प्रगतिशील छात्रों ने बीहट नगर परिषद स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में अध्ययन और अध्यापन सुचारु रूप से व्यवस्थित और सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया. बुधवार को प्रगतिशील छात्रों का एक जत्था छात्र नेता रामकृष्ण के नेतृत्व में महात्मा गांधी उच्च विद्यालय पहुंचा, तो उस समय छात्र तो मौजूद थे. लेकिन शिक्षकों की उपस्थिति काफी कम थी. छात्र नेता ने बताया कि उस समय मात्र दो शिक्षक थे. जबकि पौने दस बजे तक हर हाल में शिक्षकों को विद्यालय पहुंचना अनिवार्य है. जब उन्होंने छात्रों से बात की तो छात्रों ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों के आने-जाने का न कोई समय है और न ही कोई निश्चित नियम ही है.
तब चलो विद्यालय की ओर टीम के सदस्यों ने गांधीगिरी दिखाते हुए लेट से आने वाले शिक्षकों को फूल देकर समय से विद्यालय आने की अपील की. छात्र नेता रामकृष्ण ने कहा कि बीहट के जागरूक युवाओं ने शिक्षा की स्थिति में सुधार लाने के लिए चलो विद्यालय की ओर कार्यक्रम का आगाज किया है. जब तक स्थिति में सुधार नहीं होगी तब तक विरोध जारी रहेगा.
वहीं, इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी ने बमुश्किल स्वीकार किया कि दो-तीन टीचर जाम में फंसने के कारण समय पर नहीं पहुंच पाये थे. इसके पूर्व में कुछ महीना पहले बरौनी बीडीओ ओम राजपूत और बीहट नगर परिषद के मुख्य पार्षद अशोक सिंह द्वारा इसी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था. जिसमें टिफिन के बाद न तो बच्चा था और न ही शिक्षक. मुश्किल से चार-पांच शिक्षक मौजूद थे. जिन्हें डांट-डपट कर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया था. मगर शिक्षक हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement