21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

बेगूसराय : पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तीन थानों की पुलिस ने कार्रवाई कर नगर थाना क्षेत्र के संगीता सिन्हा रोड में हथियार के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. नगर थाने में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने […]

बेगूसराय : पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तीन थानों की पुलिस ने कार्रवाई कर नगर थाना क्षेत्र के संगीता सिन्हा रोड में हथियार के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. नगर थाने में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि रंगदारी,आर्म्स एक्ट सहित कई मामलो में वांछित अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किस्म के लोग किसी घटना को अंजाम देने के लिए नगर थाना क्षेत्र के संगीता सिन्हा रोड में एकत्रित हुए है. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष अली साबरी,लाखो सहायक थानाप्रभारी धीरेंद्र पाठक एवं लोहियानगर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठन कर उक्त क्षेत्र में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन अपराधकर्मियों नयागांव थाना क्षेत्र के बलहपुर निवासी आर्यन कुमार उर्फ मुरली, नावकोठी थाना क्षेत्र के हसनपुर वांगर निवासी मुन्ना कुमार एवं नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के बनद्वार निवासी अरुण सिंह उर्फ चिरैया को गिरफ्तार किया गया.

रंगदारी नहीं देंने पर की थी दुकान पर फायरिंग : पिछले दिनों लाखो सहायक थाना क्षेत्र के धबौली बाजार में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों के द्वारा दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की गयी थी. घटना धबौली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधकर्मी की पहचान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की गयी थी.
रंगदारी,आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज : अपराधकर्मी आर्यन उर्फ मुरली के ऊपर चार मामले दर्ज हैं, जिसमें नगर थाने में एक,नयागांव थाने में एक,मटिहानी थाने में एक तो मुफस्सिल थाने में एक मामला दर्ज है.अपराधी मुन्ना के ऊपर नावकोठी थाो में एक मामला दर्ज है.जबकि कुख्यात अपराधकर्मी अरुण सिंह उर्फ चिरैया के ऊपर नगर थाना व मुफस्सिल थानाें में एक-एक मामला दर्ज है.
छापेमारी दल में शामिल पुलिस कर्मी : नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी,लोहियानगर ओपी अध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह, लाखो ओपी अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक, पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार, मुकेश कुमार, सिपाही सियाराम सिंह,अमीर आलम,जेड मोबाइल रंजीत कुमार,सुधीर कुमार,विश्वनाथ प्रसाद चंद्रवंशी सहित कई पुलिस कर्मी छापेमारी दल में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें