प्रदर्शन. टोल टैक्स के नाम पर अवैध वसूली को लेकर शहर में उग्र हुए इ-रिक्शाचालक
Advertisement
इ-रिक्शाचालकों ने एनएच को किया जाम
प्रदर्शन. टोल टैक्स के नाम पर अवैध वसूली को लेकर शहर में उग्र हुए इ-रिक्शाचालक बेगूसराय : टॉल टैक्स के नाम पर अवैध वसूली को लेकर इ-रिक्शा चालकों ने मोरचा खोल दिया है. शहर के ट्रैफिक चौक पर गुरुवार को दर्जनों इ-रिक्शा चालकों ने शहर के ट्रैफिक चौक के समीप एनएच-31 को जाम कर घंटों […]
बेगूसराय : टॉल टैक्स के नाम पर अवैध वसूली को लेकर इ-रिक्शा चालकों ने मोरचा खोल दिया है. शहर के ट्रैफिक चौक पर गुरुवार को दर्जनों इ-रिक्शा चालकों ने शहर के ट्रैफिक चौक के समीप एनएच-31 को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. जिससे एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इ-रिक्शा चालकों ने कहा कि टैक्स के नाम पर नगर-निगम क्षेत्र अंतर्गत आधा दर्जन जगहों पर टोल टैक्स के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. जिसके विरोध में इ-रिक्शा चालकों ने एनएच-31 को जाम कर विरोध -प्रदर्शन किया है. विरोध प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित इ-रिक्शा चालकों ने बताया कि शहर में इ-रिक्शा चलाना बहुत ही कठिन कार्य हो गया.
नगर निगम के कई क्षेत्र से की जाती अवैध वसूली : टैक्स के नाम पर अवैध वसूली के लेकर चालको ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. चालकों ने बताया कि सड़क के कई मार्ग पर असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिदिन टैक्स के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है.
एक ही रूट में कई जगहों पर कुछ लोगों के द्वारा वसूली की जाती है. पता ही नहीं चलता है कि किसके पास टैक्स वसूली का लाइसेंस प्राप्त है.
स्टैंड नहीं रहने से होती है जाम की समस्या
शहर में इ-रिक्शा के लिए कहीं भी स्थायी स्टैंड की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. स्थायी इ-रिक्शा स्टैंड नहीं रहने के कारण शहर में जाम की समस्या लगातार जारी है. स्टैंड नहीं रहने के कारण इ-रिक्शा चालक कहीं भी रिक्शा रोक कर सवारी का उतार-चढ़ाव करते हैं. िजससे आने-जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी.
टैक्स नहीं देने पर की जाती है मारपीट
प्रदर्शन कर रहे इ-रिक्शा चालकों ने बताया कि क्षेत्र में कालीस्थान चौक,बीपी स्कूल के पास, नगरपालिका चौक, कचहरी, ट्रैफिक चौक, पावर हाउस चौक, सुभाष चौक सहित अन्य कई जगहों पर टोल टैक्स के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. पांच रुपए की जगह 10 रुपए अवैध रूप से टैक्स की मांग की जा रही है. रुपए देने से आनाकानी करने पर चालकों के साथ मारपीट भी की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement