21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवाद कार्यक्रम में स्वच्छता पर दिया बल

बरौनी(नगर) : बरौनी रिफाइनरी के ऑफिसर क्लब में बुधवार को बरौनी तेलशोधक कारखाना के प्रबंधक पी के सिन्हा जीएम एचआर, विजय कश्यप चीफ इंजीनियर आइसी एएनडब्ल्यू, एस के भानू चीफ मैनेजर एएनडब्ल्यू, नीरज कुमार मैनेजर सीएसआर, उमेश कुमार मैनेजर एएनडब्ल्यू और अतुल कुमार सीनियर मैनेजर एएनडब्ल्यू आपसी संवाद कार्यक्र म के तहत कारखाना के अगल-बगल […]

बरौनी(नगर) : बरौनी रिफाइनरी के ऑफिसर क्लब में बुधवार को बरौनी तेलशोधक कारखाना के प्रबंधक पी के सिन्हा जीएम एचआर, विजय कश्यप चीफ इंजीनियर आइसी एएनडब्ल्यू, एस के भानू चीफ मैनेजर एएनडब्ल्यू, नीरज कुमार मैनेजर सीएसआर, उमेश कुमार मैनेजर एएनडब्ल्यू और अतुल कुमार सीनियर मैनेजर एएनडब्ल्यू आपसी संवाद कार्यक्र म के तहत कारखाना के अगल-बगल के पंचायत मुखिया से मिलकर क्षेत्र की समस्या एवं स्वच्छता पर चर्चा की.

मोसादपुर के मुखिया मो सालीम खान, पपरौर मुखिया अरविंद कुमार सिंह, महना पंचायत मुखिया रामचंद्र साहू, नूरपुर मुखिया शोभा कुमारी तथा रचयाही के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पंचायत की समस्याओं से प्रबंधक को रूबरू कराया. मोसादपुर मुखिया ने बताया कि बरौनी रिफाइनरी के प्रबंधक ने संवाद के दौरान बताया कि प्रबंधन को इस वर्ष होने वाले लाभांश का 2.5 प्रतिशत अगल- बगल के गांवों के विकास पर खर्च करने की अनुशंसा सरकार द्वारा प्राप्त हुई है.

इस राशि को हम शिक्षा के क्षेत्र में यथा स्कूल में डेस्क, बेंच एवं स्वच्छ जल के लिए आरओ प्लांट लगाने के लिए पंचायत का चयन करेंगे. इसके अलावा मैट्रिक की परीक्षा पास करने वाले मेधावी 20 छात्र और 20 छात्राओं को 25000-25000 हजार रुपये छात्रवृति दी जायेगी. तथा +2 पास छात्र- छात्राओं को प्रोफेशनल पाठ्यक्रम (अवधि तीन वर्ष से कम नहीं) एवं गैर प्रोफेशनल बैचलर कोर्स के लिए आर्थिक मदद दी जायेगी.

इच्छुक अभ्यर्थी से 31 जुलाई को शाम पांच बजे तक आवेदन प्राप्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें