भारतीय मजदूर संघ का मना 62 वां स्थापना दिवस
Advertisement
मजदूरों के हित के िलए एकजुट हाें
भारतीय मजदूर संघ का मना 62 वां स्थापना दिवस बरौनी खाद कारखाना प्रांगण में आयोजित हुआ कार्यक्रम बरौनी (नगर) : भारतीय मजदूर संघ का 62 वां स्थापना दिवस बरौनी फर्टिलाइजर खाद कारखाना कामगार संघ कार्यालय परिसर में समारोहपूर्वक मनाया गया. बीएमएस की जिला इकाई बेगूसराय के द्वारा आयोजित समारोह का दीप जला कर उद्घाटन किया […]
बरौनी खाद कारखाना प्रांगण में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बरौनी (नगर) : भारतीय मजदूर संघ का 62 वां स्थापना दिवस बरौनी फर्टिलाइजर खाद कारखाना कामगार संघ कार्यालय परिसर में समारोहपूर्वक मनाया गया. बीएमएस की जिला इकाई बेगूसराय के द्वारा आयोजित समारोह का दीप जला कर उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रहित में मजदूरों की भूमिका विषय पर सेमिनार को आयोजन किया गया. सेमिनार में बीएमएस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सियाराम शर्मा ने कहा कि जब तक मजदूर संगठित होकर अपनी मांगों के लिए संघर्ष नहीं करेंगे.उनका वाजिब हक नहीं मिलेगा.उन्होंने कहा कि समान काम का समान वेतन को लेकर आगामी नवंबर माह में दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जायेगा.
वहीं भाजपा के प्रदेश मंत्री रामलखन सिंह ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ द्वारा भारतीय परंपरा, संस्कृति को मजबूत किया जा रहा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा पर भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की गयी थी. हम सबको राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर संगठन को मजबूत करना होगा. देश में 48 करोड़ मजदूर हैं, जिसमें से 41 करोड़ मजदूर असंगठित मजदूर हैं. उन्हें संगठित कर भारतीय मजदूर संघ को लड़ना होगा. पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह ने इशारों-इशारों में कहा कि लाल झंडे ने जिले के विकास में अहम रोल निभाने वाले यहां के उद्योग नगरी को बरबाद कर दिया. वहीं श्रमिक विकास परिषद के महासचिव प्रवेंद्र कुमार, मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामजी झा, वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण प्रसाद सिंहा, सुनील कुमार मुन्ना, इब्राहिम खां, हीरालाल सिंह ने संबोधित किया. इस अवसर पर सह संगठन मंत्री संजय कुमार, विपिन सिंह, कन्हैया शर्मा, राजेंद्र सिंह, राजकिशोर सिंह, देवेंद्र पोद्दार, कैलाश पोद्दार, कपिलदेव शर्मा, जीवछ झा, मध्याह्न भोजन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुदीना देवी, जिला सचिव रूबी देवी, गीता देवी, कन्हैया शर्मा, रीना शुक्ला, नंदू सहित अन्य लोग मौजूद थे. इसके पूर्व भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई बेगूसराय द्वारा महात्मा गांधी उच्च विधालय बीहट के प्रांगण से कामगार व असंगठित मजदूरों का विशाल जत्था झंडा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम सहित अन्य जयघोष के साथ जुलूस निकाला. इसके पूर्व अतिथियों ने भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तो पंत ठेंगडी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन निवेदित की.समारोह की अध्यक्षता बीएमएस के जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement