बलिया : बलिया थाना क्षेत्र के पोखड़िया गांव में एक 25 वर्षीया विवाहिता एवं एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची को जहर देकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश आया है. मृत महिला की मां ने बलिया थाने में आवेदन देकर पति, सास, ननद एवं ससुर सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़ित महिला रूपम देवी की मां खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत भरतखंड निवासी छतीस यादव की पत्नी उर्मिला देवी ने स्थानीय थाने को दिये आवेदन में बताया है कि रूपम की शादी आठ वर्ष पूर्व पोखड़िया निवासी बालो यादव के पुत्र शंभु यादव के साथ की थी. उनकी पुत्री को शादी के बाद चार पुत्री हुई,
जिसमें से इलाज के अभाव में दो की मौत हो गयी. उसके ससुराल वाले बार-बार उनकी पुत्री से चार लाख रुपये अपने मायके से लाकर देने नहीं, तो जान से मार देने की धमकी देते थे. इस संबंध में पुत्री से जानकारी मिलने पर मेरे पति एवं ग्रामीण ने जाकर सुलह भी कराया था. बावजूद वे लोग उनकी पुत्री के साथ रुपये को लेकर मारपीट तथा गाली-गलौज करते थे. विगत 20 जुलाई को 10 बजे दिन में बेटी से बात करने के लिए फोन किया तो उसके ससुर ने बहाना बनाकर बात करवाने से इनकार किया. बात नहीं होने पर आशंका होने पर वे अपने पति के साथ पोखड़िया पहुंचीं तो पता चला कि जहर खिलाकर पुत्री एवं डेढ़ वर्षीय नतनी की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. वहीं दूसरी नतनी का इलाज बलिया के निजी अस्पताल में चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर है. थानाध्यक्ष ने कांड दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.