7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री सुविधाओं का रखें विशेष ध्यान: डीआरएम

डीआरएम ने किया बरौनी जंकशन का निरीक्षण अधिकारियों को दिये कई निर्देश बरौनी : पूर्व-मध्य रेल सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिंहा ने शुक्रवार को पूरी टीम के साथ बरौनी जंकशन का निरीक्षण किया. डीआरएम ने बरौनी जंकशन के विभिन्न प्लेटफाॅर्म, डीजल लॉबी कार्यालय, एएसएम कार्यालय, विभागीय स्टॉल, मुख्य टिकट घर, आरक्षण कार्यालय, सीआरडी […]

डीआरएम ने किया बरौनी जंकशन का निरीक्षण
अधिकारियों को दिये कई निर्देश
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिंहा ने शुक्रवार को पूरी टीम के साथ बरौनी जंकशन का निरीक्षण किया. डीआरएम ने बरौनी जंकशन के विभिन्न प्लेटफाॅर्म, डीजल लॉबी कार्यालय, एएसएम कार्यालय, विभागीय स्टॉल, मुख्य टिकट घर, आरक्षण कार्यालय, सीआरडी कार्यालय आदि का निरीक्षण किया. मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर ने बरौनी जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर बनी नवनिर्मित एपरॉन का उद्घाटन किया. डीआरएम ने बरौनी जंकशन की साफ-सफाई तथा रेलयात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के आलोक में स्थानीय रेल अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. बरौनी जंकशन पर डीआरएम की निरीक्षण के दौरान रेलकर्मियों में अफरा-तफरी मची रही. मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर ने लगभग दो घंटे तक बरौनी जंकशन का निरीक्षण किया. रेल यूनियन के नेताओं ने बरौनी जंकशन की विकास तथा रेलकर्मियों की समस्याओं के आलोक में डीआरएम को ज्ञापन दिया. बरौनी के कई समाजसेवी लोगों ने भी स्टेशन की समस्याओं को लेकर डीआरएम को ज्ञापन दिया है.
बरौनी जंकशन के निरीक्षण के बाद डीआरएम पूरी टीम के साथ सोनपुर की ओर प्रस्थान कर गये. इस अवसर पर बरौनी जंकशन के स्टेशन प्रबंधक विमलेश कुमार साहा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक केपी सिंह, रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर सुनील कुमार पांडेय, मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ पीके सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक सहित सोनपुर रेल मंडल के कई अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें