बरौनी : जीआरपी ने सोमवार की रात में बरौनी बाइपास स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म गश्ती के दौरान नशा खिलाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टैबलेट और चोरी के दो मोबाइल बरामद किये हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों से जीआरपी थाने में पूछताछ की जा रही है.
जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के सक्रिय सदस्य सन्हौली खगड़िया निवासी कन्हैया राम तथा दलसिंहसराय समस्तीपुर निवासी लक्ष्मी महतो को गिरफ्तार किया गया है. बरौनी बाइपास स्टेशन पर दोनों बदमाश रनिंग ट्रेन में रेलयात्रियों को नशीला खाद्य पदार्थ खिला कर लूटने की योजना बना रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी थाने में कांड संख्या 22/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रेल पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. रेल एसपी कटिहार के निर्देश पर सावन महीने में कांवरियों की भीड़ को लेकर रेलयात्रियों की सुरक्षा के आलोक में जीआरपी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.