बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा वार्ड-17 के सैकड़ों महिला सहित ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि चार जून की रात तकरीबन 12 बजे मुफस्सिल थाना में कार्यरत चौकीदार रामू साव ने विनोद पासवान के घर में घुस कर उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की. साथ ही जाति सूचक शब्द से संबोधित कर प्रताड़ित किया. उक्त महिला के पति विनोद पासवान ने बताया कि पत्नी के द्वारा हल्ला करने पर पड़ोसी जमा हो गये.
जिसके बाद उक्त घटना की जानकारी मुफस्सिल थाने की पुलिस सहित वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी. जिस पर मुफस्सिल थाने की पुलिस चौकीदार को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व तीन जुलाई की रात पसपुरा के ही अनिता देवी के घर में गांव के ही मुकेश सिंह ने घर में घुस कर महिला के साथ बदसलूकी की. जिसका विरोध करने पर मुकेश सिंह ने महिला के साथ मारपीट की. इन दोनों घटना के बाद लगभग 100 की संख्या में ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया.
पीड़ित महिला एसपी से मिलकर खुद की रक्षा एवं दोषी चौकीदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते दोषी चौकीदार पर कार्रवाई नहीं की गयी तो हमलोग स्थानीय ग्रामीण धरना, भूख हड़ताल सहित एनएच को जाम कर अपना विरोध दर्ज करायेंगे. ग्रामीणों का नेतृत्व सीपीआइ नेता अनिल अंजान कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि चौकीदार को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया जाता है कि लेकिन इस तरह की हरकत करने से अब लोग अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं.