34 हजार रुपये घूस लेते अमीन को निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार

वीरपुर(बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र के सिकरहुला गांव में पटना से आयी निगरानी की टीम ने भूमि सर्वे कार्य में कार्यरत अमीन रवींद्र कुमार सिंह को 34 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोच लिया. आरोपित अमीन सिकरहुला निवासी चंद्रसेन सिंह के मकान में किराये के कमरे में रहकर सिकरहुला मौजे के भूमि सर्वे का कार्य कर रहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2017 6:25 AM

वीरपुर(बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र के सिकरहुला गांव में पटना से आयी निगरानी की टीम ने भूमि सर्वे कार्य में कार्यरत अमीन रवींद्र कुमार सिंह को 34 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोच लिया. आरोपित अमीन सिकरहुला निवासी चंद्रसेन सिंह के मकान में किराये के कमरे में रहकर सिकरहुला मौजे के भूमि सर्वे का कार्य कर रहा था. अमीन ने सिकरहुला निवासी अरुण प्रसाद सिंह से पूर्वजों के नाम की जमीन को उनके नाम पर करने के बदले 34 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. अरुण कुमार सिंह ने इसकी शिकायत निगरानी कार्यालय पटना में दर्ज करायी. विभागीय अधिकारी के सत्यापन के बाद मंगलवार की सुबह ही निगरानी की टीम गांव पहुंच कर आवेदक को दो

34 हजार रुपये घूस लेते…
हजार के 17 नोट केमिकल लगा कर दिये. अरुण सिंह ने अमीन को ज्योंहि ये रुपये दिये, निगरानी की टीम ने अमीन को गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम अमीन को अपने साथ पटना ले गयी. इसके अलावा निगरानी की टीम अमीन के कमरे से 25 सौ नकद एवं कई कागजात भी अपने साथ ले गयी. एक वर्ष में पटना निगरानी की टीम ने तीन अमीन को घूस लेते गिरफ्तार किया है. निगरानी टीम में डीएसपी जमीरउद्दीन, पुलिस निरीक्षक अमरेंद्र कुमार, मो जहांगीर अंसारी, चंद्रभूषण कुमार सिंह, संजय चतुर्वेदी, शैलेश कुमार यादव के अलावा पुलिस जवान शामिल थे.
भूमि सर्वे के नाम पर ले रहा था घूस

Next Article

Exit mobile version