घटना के बाद पुलिस ने मामले को किया शांत
Advertisement
हत्या के बाद परिजनों ने किया हमला कई लोग गंभीर रूप से घायल
घटना के बाद पुलिस ने मामले को किया शांत बखरी : बखरी थाना क्षेत्र के राटन पंचायत स्थित उदनचक टोला में रविवार रात्रि एक युवक की पीटकर हत्या के बाद गांव में तनाव पूर्ण माहौल व्याप्त हो गया था किंतु पुलिस ने मामले को घटना स्थल पर पहुंच कर शांत कराया. मौके पर मौजूद लोगों […]
बखरी : बखरी थाना क्षेत्र के राटन पंचायत स्थित उदनचक टोला में रविवार रात्रि एक युवक की पीटकर हत्या के बाद गांव में तनाव पूर्ण माहौल व्याप्त हो गया था किंतु पुलिस ने मामले को घटना स्थल पर पहुंच कर शांत कराया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रविवार देर रात्रि ध्यान चक्की टोला निवासी रमेश यादव उर्फ ठक्कन यादव का पुत्र धीरज कुमार महेश तांती के घर में गलत नीयत से प्रवेश कर गया. इसी दौरान घर कुछ लोग जगे हुए थे और धीरज को पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें शंभु यादव का पुत्र रामविकास कुमार एवं लड़की के चाचा धनेश्वर तांती गंभीर रूप से घायल हो गये. मारपीट करने के कुछ देर बाद ही धीरज का मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
मौत की जानकारी मिलते ही आक्रोशित धीरज के परिजनों ने महेश तांती के घर पर हमला बोल दिया और मारपीट व तोड़फोड़ शुरू कर दिया. लेकिन पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच मामले को शांत कराया व लाश को कब्जे में ले लिया. लोगों ने बताया कि धीरज को फोन कर बुलाया गया था. जिसके बाद यह सब घटना हुई. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष त्रिलोकी कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना स्थल पर मामला शांत हो गया है. मृतक के शरीर पर गंभीर रूप से जख्म का निशान है जो साफ प्रतीत हो रहा है जो मारपीट कर हत्या किया गया है. उन्होंने बताया कि लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल माहौल शांत है. वहीं उन्होंने बताया कि इस घटना में विकास कुमार एवं धनेश्वर तांती गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज पीएचसी में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement