एक व्यक्ति ने िवधान पार्षद रजनीश कुमार को फोन कर बताया
बेगूसराय / पटना : बिहार विधान परिषद में विरोधी दल भाजपा के मुख्य सचेतक रजनीश कुमार की जान पर खतरा है और उनकी हत्या की किसी ने सुपारी ली है. बेगूसराय के संजय ने खुद ही फोन कर रजनीश कुमार को बताया कि आपकी हत्या के लिए मुझे 30 लाख की सुपारी मिली है. अपराधी रवि झा ने उनकी हत्या के लिए सुपारी दी है. इसके साथ ही बातचीत का
विधान पार्षद की…
पूरा रेकॉर्ड भी उसके पास है. इसके बाद रजनीश कुमार ने डीजीपी और पटना के शास्त्री नगर थाने को इस संबंध में लिखित शिकायत की है. रजनीश कुमार भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री भी है.
गुरुवार को दिन में आया था कॉल
गुरुवार को दिन में किसी ने 7056215385 नंबर से विधान पार्षद रजनीश कुमार के मोबाइल 9431211545 पर पहले 12:15 बजे कॉल किया, लेकिन वे कॉल रिसीव नहीं कर पाये. इसके बाद फिर से 12:50 बजे कॉल आया. रजनीश कुमार ने कॉल रिसीव किया, तो फोन करने वाले ने अपना नाम संजय कुमार और बेगूसराय का मूल निवासी बताते हुए कहा कि वह हरियाणा से बोल रहा है. उसने कहा कि अापकी हत्या की 30 लाख में सुपारी दी गयी है. इसमें कुख्यात रवि झा शामिल है.
आप एक अच्छे नेता है, इसलिए यह जानकारी दे रहा है, ताकि आप सतर्क हो जाये. रजनीश कुमार ने समझा कि ऐसे ही किसी ने दूसरे को तो फोन नहीं कर दिया, ताे उन्हाेंने पूछ डाला कि वह जानता है कि उसकी किससे बात हो रही है. फोन करने वाले ने कहा कि आप विधायक है और यह बात मैंने जरूरी समझा, तो बताने के लिए ही आपको कॉल किया है. इसके बाद रजनीश कुमार ने फिर पूछा कि उसे यह कैसे पता है कि रवि झा ने उनकी हत्या की सुपारी ली है.
इस पर संजय ने जानकारी दी कि उसके पास रवि झा से बातचीत करने का रेकॉर्ड मौजूद है. इस पर रजनीश कुमार ने यह भी बताया कि वह इसकी जानकारी पुलिस को देंगे, तो उसने कहा कि वह पुलिस को जानकारी दे सकते हैं. लेकिन, इससे आपको भी परेशानी होगी और मुझे भी. उसने इतने आत्मविश्वास से यह बात बतायी, तो फिर रजनीश कुमार ने पूरे मामले की लिखित जानकारी डीजीपी को दी और फिर शास्त्रीनगर थाने में भी मामला दर्ज करा दिया.
सूत्रों का कहना है कि बेगूसराय में एक रवि झा है, जो फिलहाल जेल में बंद है. पुलिस इस मामले में फिलहाल संजय के संबंध में जानकारी लेगी और उसने जिस मोबाइल नंबर से रजनीश कुमार के मोबाइल नंबर पर फोन किया था, उसके कॉल डिटेल व सिम के मालिक के नाम-पता की जानकारी ले रही है. मुख्य सचेतक रजनीश कुमार ने बताया कि मैंने डीजीपी को जानकारी दी है
और मामले की जांच कराने की मांग की है. जिस समय उनके पास फोन आया, उस समय मैं बेली रोड स्थित आवास पर था, इसलिए शास्त्रीनगर थाने में भी मामला दर्ज करा दिया है.
फोन करनेवाले ने नाम संजय बताया, कहा- हरियाणा से बोल रहा हूं
सुपारी की बात का पूरा रेकॉर्ड उसके पास है मौजूद
रजनीश ने डीजीपी को दी जानकारी, दर्ज करायी प्राथमिकी
